Maharashtra News: महाराष्ट्र में "वंदे मातरम" को लेकर नया आदेश, संस्कृतिक मंत्री ने कही यह बात

Maharashtra News: अब हेलो की बजाय 'वन्दे मातरम' कहकर सम्बोधित करेंगे।

Update: 2022-08-15 06:56 GMT

Maharastra Latest News: महाराष्ट्र में नए मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद मंत्रियों में विभाग का बंटवारा कर दिया गया है। सुधीर मुनगंटीवार को सांस्कृतिक मामलों का मंत्री बनाया गया है। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री ने औपचारिक तौर पर एक घोषणा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं चाहता हूं की राज्य के सभी सरकारी अधिकारी फोन आने पर हेलो या नमस्ते कहने के बजाय "वंदे मातरम" (Vande Matram) कहें। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए औपचारिक सरकारी आदेश 18 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा।

क्या कहा सांस्कृतिक मंत्री ने

महाराष्ट्र में नवनियुक्त संस्कृत मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के 1 दिन पूर्व यानी अगस्त रविवार को कहा कि अब महाराष्ट्र के हर सरकारी कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी फोन उठाने पर हेलो, नमस्ते कहने के स्थान पर सभी "वंदे मातरम" कहेंगे। यह एक औपचारिक आदेश है लेकिन 18 अगस्त तक शासकीय आदेश जारी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कम से कम 26 जनवरी तक वंदे मातरम कहने का यह क्रम चलता रहे।

साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। स्वतंत्रता का 76 वर्ष 15 अगस्त के बाद शुरू हो जाएगा। ऐसे में हम अपने देश के सम्मान में हेलो हाय कहने के बजाय "वंदे मातरम" कहकर स्वयं गौरवान्वित महसूस कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News