Maharashtra FYJC CET 2021 Exam Form Link Open / शुरू हुई फॉर्म भरने की लिंक, जानिए Apply करने की पूरी प्रोसेस

Maharashtra FYJC CET 2021 Form Link Open / Maharashtra FYJC CET 2021 Exam Form के लिए लिंक एक्टिवेट हो चुकी है. 20 जुलाई की सुबह 11 बजे से फॉर्म ओपन हुआ है जिसकी अंतिम तिथि (Last Date) 26 जुलाई और प्रवेश परीक्षा की तिथि (Entrance Exam Date) 21 अगस्त सुनिश्चित की गई है. ;

Update: 2021-07-21 11:48 GMT

Maharashtra FYJC CET 2021 Form Link Open / Maharashtra FYJC CET 2021 Exam Form के लिए लिंक एक्टिवेट हो चुकी है. 20 जुलाई की सुबह 11 बजे से फॉर्म ओपन हुआ है जिसकी अंतिम तिथि (Last Date) 26 जुलाई और प्रवेश परीक्षा की तिथि (Entrance Exam Date) 21 अगस्त सुनिश्चित की गई है. 

महाराष्ट्र 11th Admission CET Form के लिए डायरेक्ट लिंक cet-mh-ssc.ac.in है. इस परीक्षा के लिए 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा और परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. परीक्षा 21 अगस्त, 2021 को राज्य भर में COVID-19 प्रोटोकॉल के साथ आयोजित होने वाली है. प्रवेश परीक्षा सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

Maharashtra FYJC CET 2021 आवेदन पत्र भरने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश नोटिस के साथ-साथ बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. महाराष्ट्र FYJC CET फॉर्म लिंक के माध्यम से भरने की सुविधा 26 जुलाई 2021 तक है. महाराष्ट्र FYJC CET 2021 फॉर्म लिंक पर अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

महाराष्ट्र FYJC CET 2021 फॉर्म ऐसे भरें

-महाराष्ट्र FYJC CET 2021 की आधिकारिक वेबसाइट cet-mh-ssc.ac.in पर जाएं.

-ड्रॉप डाउन मेनू से 'बोर्ड टाइप' चुनें.

-पंजीकरण के लिए आवश्यक सभी विवरण जैसे नाम, संपर्क नंबर, जन्म तिथि, पता और शिक्षा का माध्यम भरें.

-फिर जिला और तालुका का चयन करके परीक्षा केंद्र का विवरण चुनें.

-फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ और हैंडीकैप प्रूफ अगर कोई हो तो अपलोड करें.

-अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी करें और सबमिट पर क्लिक करें.

-सबमिट किए गए महाराष्ट्र FYJC CET 2021 आवेदन पत्र का भविष्य के संदर्भ में एक प्रिंट लें.

महाराष्ट्र FYJC CET 2021: परीक्षा पैटर्न

-कक्षा 11 के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा राज्य बोर्ड के 10वीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होगी.

-इस परीक्षा के लिए 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा और परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी.

-इस परीक्षा के प्रश्न पत्र आठ माध्यमों से उपलब्ध होंगे.

-यह सामान्य प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन प्रारूप की होगी और प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.

Similar News