Hyundai Controversy: कोरिया के विदेश मंत्री ने हुंडई की ग़लती पर जताया खेद, कहा हम शर्मिंदा है
Hyundai Controversy: बीते दिनों हुंडई ने पाकिस्तान के समर्थन वाला पोस्ट किया था और लिखा था कि हुंडई कश्मीर वाले मामले में पाकिस्तान के साथ है;
Hyundai Controversy: पाकिस्तानी अवाम को लुभाने के लिए हुंडई 5 फरवरी को पाकिस्तान के लिए एक पोस्ट जारी करते हुए कहा था कि वो पाकिस्तान के कश्मीर वाले संघर्ष में अवाम के साथ है जिसके बाद भारत की जनता ने हुंडई सहित अन्य ऐसा पोस्ट करने वाली कंपनियों को बॉयकॉट करने की मुहीम चला दी थी।
इस मामले में जहां बाद में हुंडई ने देश से माफ़ी मांगी वहीं अब दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने भी हुंडई की ग़लती पर खेद व्यक्त किया है और कहा है कि हम इसके लिए शर्मिंदा हैं। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने मंगलवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन लगाया और इस घटना पर खेद जताया।
पूरा मामला जानिए
हुंडई के साथ KFC, Dominos, Pizza Hut, ओसका, बॉश, एटलस जैसी कंपनियों ने भी पाकिस्तान का समर्थन करते हुए 5 फरवरी को ऐसे पोस्ट किए थे। जिसके बाद भारत की जनता ने इस सभी कंपनियों के प्रोडक्ट्स को बॉयकॉट करने का अभियान चलाया था। जिसके बाद एक-एक करके इन सभी कंपनियों ने अपने किए पर माफ़ी मांगी थी। 5 फरवरी को पाकिस्तान कथित 'कश्मीर सोलिडेरिटी डे' मनाता है। बस पाकिस्तान को खुश करने के लिए इन कंपनियों ने ऐसा कर दिया और भारत को नाराज कर दिया।
फिर क्या हुआ
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कोरियाई राजदूत को तलब किया, और हुंडई पाकिस्तान सोशल मीडिया पोस्ट पर नाराजगी व्यक्त की। और इस मामले में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा. जिसके बाद दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने फोन लगा कर भारत के केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर से बात की और माफ़ी मांगी।
इसी के साथ अन्य जितनी कंपनियों ने पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट किए थे उन्होंने भारत से इसके लिए माफ़ी मांगी, डोमिनोस ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि भारत हमारा दूसरा घर है। हम अपने किए पर शर्मिंदा हैं और आगे से ऐसी ग़लती नहीं होगी।