हर महीने 100 करोड़ रूपए मांगते थें गृह मंत्री देशमुख, मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर का आरोप
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम कथित चिट्ठी में लगाया है. परमबीर सिंह ने चिट्ठी में कथित तौर पर लिखा है की गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिव वाजे को 100 करोड़ रुपए हर माह उगाही करने को कहा था. आयुक्त पद से हटाए गए परमबीर सिंह की मुख्यमंत्री को लिखे गए एक पत्र के बाद अंटीलिया प्रकरण आज एक अजीबोगरीब मोड़ पर पहुंच गया.
महाराष्ट्र में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है तो दूसरी तरफ सियासी और प्रशासनिक उहापोह का दौर तेजी से चल रहा है. अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर एक और नया आरोप लगाया गया है. आरोप किसी और ने नहीं बल्कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम कथित चिट्ठी में लगाया है. परमबीर सिंह ने चिट्ठी में कथित तौर पर लिखा है की गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सचिव वाजे को 100 करोड़ रुपए हर माह उगाही करने को कहा था. आयुक्त पद से हटाए गए परमबीर सिंह की मुख्यमंत्री को लिखे गए एक पत्र के बाद अंटीलिया प्रकरण आज एक अजीबोगरीब मोड़ पर पहुंच गया.
पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने कथित पत्र में कहा कि मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के इंटेलिजेंस यूनिट की जिम्मेदारी संभालने वाले सचिन वाजे को देशमुख ने अपने आवास पर कई बार बुलाया था. वाजे को गृहमंत्री ने पैसा इकट्ठा करने के निर्देश दिए थे. परमबीर ने अपने आरोप की पुष्टि के लिए एक अधिकारी से हुई अपनी वाट्सएप चैट के अंश भी कथित पत्र में लिखे हैं. उन्होंने कहा कि इन आरोपों की पुष्टि सचिन वाजे की काल डिटेल रिकार्ड से भी की जा सकती है.
बार, रेस्टोरेंट आदि से हर महीने 100 करोड़ की वसूली के निर्देश दिए थें
परमबीर का यह भी आरोप है कि गृह मंत्री बार-बार उन्हें नजरअंदाज कर उनके अधीनस्थ अधिकारियों को अपने पास बुलाते रहे, और उन्हें इस प्रकार पैसा वसूली और उगाही जैसे आदेश देते रहे. परमबीर के मुताबिक़ अधीनस्थ अधिकारी गृह मंत्री से मिले फरमानों की जानकारी उन्हें लगातार देते रहे हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने स्वयं उन्हें और एपीआई सचिन वझे सहित मुंबई के अन्य पुलिस अधिकारियों को मुंबई के बार, रेस्टोरेंट आदि से हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली करने का निर्देश दिया था.
हाल ही में पद से हटाए गए थें परमबीर सिंह
बता दें कि 17 मार्च को परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटाकर उन्हें महानिदेशक होमगार्ड बना दिया गया था. इसे लेकर गृह मंत्री ने एक टीवी चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में बताया था कि कमिश्नर का तबादला कोई सामान्य प्रशासनिक तबादला नहीं था. उनकी तरफ से वझे के मामले में हुई कुछ गंभीर चूक के फलस्वरूप उन्हें पद से हटाया गया है.
Former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh writes to Maharashtra CM Uddhav Thackeray claiming Home Minister Anil Deshmukh's involvement in severe "malpractices".
— ANI (@ANI) March 20, 2021
"HM Deshmukh expressed to Sachin Waze that he had a target to accumulate Rs 100 cr/month," letter reads pic.twitter.com/g6gSIaKIww