Eknath Shinde Will Be CM: एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री! देवेंद्र फडणवीस ने किया एलान
Eknath Shinde Will Be The Chief Minister Of Maharashtra: यह जानकारी हैरान करने वाली है क्योंकि महाराष्ट्र का सीएम तो देवेंद्र फडनवीस को बनना था
एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद सभी को लगा था कि अब देवेंद्र फडणवीस दोबारा से महाराष्ट्र मुख्यमंत्री की गद्दी में बैठेंगे, और उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने वाले एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री होंगे। लेकिन कुछ ही घंटों में समीकरण बदल गए और देवेंद्र फडणवीस ने एलान कर दिया कि महाराष्ट्र का अगला मुख्य मंत्री मैं नहीं एकनाथ शिंदे होंगे।
एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे, राजयपाल भगत कोश्यारी से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र सीएम बनाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के नामपर बीजेपी शिंदे को समर्थन देगी, वही राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस ने कहा कि नई सरकार में मैं नहीं होऊंगा मैं इसमें मंत्री भी नहीं रहूँगा।
शिंदे बनेगे सीएम
फडणवीस ने चौकाने वाली प्रेसकॉन्फ्रेंस ने कहा कि MVA सरकार ने जनादेश का अपमान किया था. इस सरकार में भ्रष्टाचार था, महाराष्ट्र सरकार के दो मंत्री जेल में हैं. जहां बालासाहेब ने दाऊद इब्राहिम का विरोध किया था वहीं MVA में दाऊद से जुड़े लोग मंत्री बने बैठे थे. उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया है तो महाराष्ट्र में वैकल्पिक सरकार बनाने की जरूरत है। इसी लिए शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट, बीजेपी और अन्य छोटे दलों ने मिलकर यह फैसला किया है. बीजेपी ने एकनाथ शिंदे का साथ देने का निर्णय लिया है. फडणवीस ने कहा शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा लेकिन सत्ता के लालच में उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई और बालासाहेब ठाकरे के विचारों को तार-तार कर दिया।
7 बजे सीएम शपथ लेंगे एकनाथ
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि शिंदे को शिवसेना का समर्थन है और बीजेपी का भी साथ है. मैं खुद कैबिनेट से बाहर रहूंगा लेकिन भाजपा एकनाथ का साथ देंगी। गुरुवार 30 जून की शाम 7 बजे एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
लेकिन सीएम तो फडणवीस बनने वाले थे?
गौरलतब है कि महाराष्ट्र में जो भी सियासी खेल हुआ है उसमे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सबसे बड़े प्लेयर साबित हुए हैं. जब शिंदे अपने बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी गए थे तभी बीजेपी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम पद, 8 MLA को कैबिनेट मंत्री, 2 को केंद्रीय मंत्री और 5 को राज्य मंत्री बनाने का ऑफर दिया था. 30 जून दोपहर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले पूरे देश को यही लग रहा था कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम और एकनाथ डिप्टी सीएम बनेंगे। लेकिन खुद फडणवीस ने एलान किया कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री शिंदे होंगे और बीजेपी को उनका सपोर्ट रहेगा।
इसका मतलब सरकार तो शिवसेना की होगी लेकिन समर्थन देने वाली बीजेपी के पास शिवसेना से अधिक MLA होंगे। शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनाना बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने क्या कहा
इस दौरान एकनाथ शिंदे ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार को काम करने में समस्याएं थीं, इस बारे में हमने उद्धव सरकार को बताया भी था. हमने अपना पक्ष करने के बहुत प्रयास किए लेकिन वो सुनने के लिए तैयार नहीं थे. बीजेपी से शिवसेना का तो प्राकृतिक गठबंधन था. जब हम लोग बालासाहेब के विचारों को लेकर आगे बढे तो सरकार ने आखिरी में हिंदुत्व को लेकर कुछ फैसले किए.
शिंदे ने कहा कि मैं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमितशाह का धन्यवाद करता हूं की बीजेपी के पास अधिक विधायक होने के बाद भी उन्होंने देवेंद्र फडणवीस को नहीं बल्कि बड़ा दिल दिखाते हुए मुझे महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री चुना।