महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के रोगी, कैबिनेट मंत्री ने दिया लाकडाउन लगाने के संकेत....
महाराष्ट्र। कोरोना का कहर महाराष्ट्र में तेजी के साथ बढ़ रहा है। व्यवस्था पटरी पर आने के पहले ही बेपटरी होने की ओर इसारा कर रही है। कोरोना के बढते रोगियो को देखते हुए सरकार के कैबिनेट मंत्री ने आने वाले दिनों में लाकडाउन जैसे विकल्प की ओर इसारा किया है। वहीं सरकार ने लोगांे से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। ;
महाराष्ट्र। कोरोना का कहर महाराष्ट्र में तेजी के साथ बढ़ रहा है। व्यवस्था पटरी पर आने के पहले ही बेपटरी होने की ओर इसारा कर रही है। कोरोना के बढते रोगियो को देखते हुए सरकार के कैबिनेट मंत्री ने आने वाले दिनों में लाकडाउन जैसे विकल्प की ओर इसारा किया है। वहीं सरकार ने लोगांे से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के रोगियों की संख्या हर दिन इजाफा हेा रहा है। हालत यह है कि एक दिन में 1000 रोगी सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार लाकडाउन या नाइट कर्फयू जैसे विकल्प की ओर विचार करना शुरू कर दिया है।
उद्धव सरकार के कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने कोरोना के बढते मामलों की ओर इसारा करते हुए चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि अगर इसी तरह मामले बढते रहे तेा नाइट कफर््यू या फिर ज्यादा प्रभावित इलाकों में लाकडाउन किया जा सकता है।
यह जानकारी उन्होने विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते दी है। साथ ही उन्होने जिले के अधिकारियो को स्थित के अनुसार निर्णय लेने का अधिकार दिया है। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि एक बार फिर से नाइट क्लब बंद हो सकते है।
मंत्री असलम शेख ने अधिकारियों केा सख्ती के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए हर सम्भव प्रयास करने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई की जाय तो वहीं गेटवे ऑफ इंडिया और समुद्र तटों पर लोगों की आवाजाही को रोक लगा दी गई है।
मुंबई में कोरोना रोगियो के आंकडों की अगर नजर दौडाई जाय तो पता चलता है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से हर दिन 1,000 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में अब तक 3,34,583 मामले आए हैं तो वहीं कोरोना से 11,508 मौतें हो चुकी हैं।