पुणे में बस हादसा: 500 फ़ीट गहरी खाई में गिरी बस, 13 यात्रियों की मौत

Bus accident in Pune: पुणे रायगढ़ बॉर्डर में हुए बस हादसे में अबतक 13 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है;

Update: 2023-04-15 06:53 GMT
पुणे में बस हादसा: 500 फ़ीट गहरी खाई में गिरी बस, 13 यात्रियों की मौत
  • whatsapp icon

Bus accident in Raigarh Pune: शनिवार 15 अप्रैल के तड़के पुणे-रायगढ़ बॉर्डर में भीषण बस हादसा घटित हुआ. रायगढ़ जिले में एक यात्री बस 500 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में अबतक 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है जबकि 25 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है  

रायगढ़ पुणे बस हादसा 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा शनिवार सुबह 4 बजे हुआ. पुणे के लोनावला के पास खंडाला घात इलाके में शिन्द्रोपा मंदिर के पास यात्री बस अनियंत्रित हो गई. बस पुणे-रायगढ़ बॉर्डर साइड बैरियर को तोड़ते हुए सीधा 500 फ़ीट गहरी खाई में समा गई. बस में 41 यात्री सवार  थे.


क्षेत्रीय लोगों ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी, जिसके बाद भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर बचावकार्य शुरू किया। घायलों को खाई से बाहर निकालने के लिए करें बुलवाई गई. 

महाराष्ट्र सीएम ने दुःख व्यक्त किया 

इस घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ SP को फोन करके पूरी जानकारी ली, उन्होंने घायलों को तुरंत उपचार दिलाने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। सीएम शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की भी घोषणा की है. 


Tags:    

Similar News