LULU Mall Controversy: लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने गई करणी सेना पर पुलिस का लाठी चार्ज, 20 गिरफ्तार

Police Lathi Charge On Karni Sena: लखनऊ में भारत के सबसे बड़े लुलु मॉल में करणी सेना हनुमान चालीसा पढ़ने गई थी, पुलिस ने बहुत पीटा

Update: 2022-07-16 11:27 GMT

LULU Mall Controversy: यूपी की राजधानी लखनऊ में भारत का सबसे बड़ा मॉल बना है, जिसका नाम है लुलु मॉल (LULU Mall). यहां शनिवार के दिन करणी सेना के लोग हनुमान चालीसा पढ़ने गए थे, इस बीच पहले पुलिस ने उन्हे रोका लेकिन जब वो नहीं माने तो पीट के धर दिया। पुलिस को करणी सेना के लोगों पर लाठी चार्ज करना पड़ा. इस हंगामे के बीच 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. 

दरअसल लुलु मॉल में कुछ दिनों से खरीदारों से ज़्यादा पुलिस बल मौजूद रहता है, इसका उद्घाटन हाल ही में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था. लेकिन कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ है था. जिसमे मुस्लिम संप्रदाय के लोग यहां नमाज पड़ते दिखाई दिए थे। बस यहीं से विवाद शुरू हो गया. हिन्दू संगठनों ने कहा अगर लुलु मॉल में नमाज पढ़ी गई है तो हम भी यहां बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। मॉल को दरगाह और मंदिर बना देने वाले दोनों तरह के लोगों पर FIR दर्ज हुई है. 

करणी सेना पर लाठी चार्ज 

फिल्मों के नाम बदलवाने के लिए मशहूर करणी सेना के दर्जन भर लोग शनिवार को दोपहर 1 बजे लुलु मॉल गए थे, भगवा वस्त्र पहने, हाथ में झंडा लिए मॉल के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन उन्हें वहां कोई शॉपिंग नहीं करनी थी, उन्हें तो मॉल में हनुमान चालीसा पढ़नी थी. भले ही ये लोग मंदिर में जाकर भगवान की उपासना ना करते हों लेकिन मॉल में नमाज पढ़ी गई तो इन्हे भी हनुमान चालीसा का पाठ करना था. लेकिन पुलिस ने बीच में रोक लिया, फिर ऐसा करने से टोका नहीं मानाने पर पुलिस ने ठोंक दिया। 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हो गई. 

नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR हुई है 

जब मॉल में नमाजियों का वीडियो वायरल हुआ तो हिन्दू संगठनों ने यहां हनुमान चालीसा का कार्यक्रम रखने की चेतावनी दी, मॉल के मैनेजर समीर वर्मा ने हिन्दू महासभा के अध्यक्ष के घर जाकर माफ़ी मांगी, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ. लुलु मॉल मैनेजमेंट का कहना है कि उन्हें यहां नमाज पड़ने की घटना के बारे में कुछ मालूम ही नहीं था, मालूम होने के बाद नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है. लेकिन हिन्दू संगठनों ने ठान ही लिया था कि उन्हें मॉल में हनुमान चालीसा ही पढ़नी है 

Similar News