क्या उत्तर प्रदेश 4 भागो में बटने वाला है ?
क्या उत्तर प्रदेश 4 भागो में बटने वाला है ? लखनऊ : पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में एक खबर वायरल हो रहे है। जिसमे ये बताया जा रहा की;
लखनऊ : पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में एक खबर वायरल हो रहे है। जिसमे ये बताया जा रहा की उत्तर प्रदेश को कई भागो में बटवारा या पुनर्गठन हो सकता है ।
AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF
लेकिन सरकार ने इसे सिरे से नकार दिया है। सरकार के उच्चय सूत्रों की माने तो यह एक फेक न्यूज़ है।
ऐसा कोई प्लान सरकार के पास नहीं है।
मायावती के वक्त आया था विभाजन का प्रस्ताव :
मायावती जब मुख्य मंत्री थीं तब एक प्रस्ताव आया था जिसमे प्रदेश को तीन भागो में बाटने के बात कही गई थी।
उसमे कहा गया था की एक हिस्सा पुराने अवध के नक़्शे के 20 जिले, जिसका केंद्र लखनऊ होगा।
बुन्देल खंड के 17 जिलों का केंद्र प्रयागराज होगा और पूर्वांचल के 23 जिलों का मुख्यालय गोरखपुर।