GT Vs KKR, IPL 2023: आखिरी ओवर में कोलकता ने बनाए 31 रन, 6 गेंद में 29 चाहिए थे, रिंकू सिंह ने 5 बॉल पर 5 छक्के लगाकर केकेआर को 3 विकेट से जिताया
GT vs KKR Live: कोलकाता को तीसरी सफलता, अभिनव आउट!
कोलकाता को 14वें ओवर में तीसरी सफलता मिली है. अभिनव मनोहर 14 रन बनाकर आउट हो गए. विजय शंकर और साईं सुदर्शन क्रीज पर हैं. 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 123 /3 है.
GT vs KKR, LIVE: गिल आउट! सुनील नरेन को दूसरी सफलता
शुभमन गिल 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रिद्धिमान साहा के बाद सुनील नरेन ने गिल को भी चलता कर दिया। 12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 101/2 है।
GT Vs KKR LIVE: आधे ओवरों का खेल समाप्त, गुजरात 88/1
आधे ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. गुजरात ने एक विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. गिल और सुदर्शन क्रीज पर हैं और बल्लेबाजी को गति दे रहें हैं. इधर कोलकाता को दूसरे विकेट की तलाश है. कोलकाता को पहली सफलता सुनील नरेन ने दिलाई है.
GT vs KKR Live: 7 ओवर के बाद गुजरात 62/1
7 ओवर के बाद गुजरात ने एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। गिल ने खेल में तेजी लाई है। वे 26 रन पर खेल रहें हैं। उनके साथ सुदर्शन क्रीज़ पर हैं। कोलकाता को पहली सफलता सुनील नरेन ने दिलाई है। उन्होने रिद्धिमान साहा को 17 रन पर पवेलियन भेज दिया।
GT vs KKR: साहा 17 बनाकर आउट! नरेन को मिली सफलता
33 के स्कोर पर गुजरात को पहला झटका लगा है. रिद्धिमान साहा 17 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने सुनील नरेन की गेंद पर जगदीसन को कैच थमा दिया. साहा ने 17 गेंदों में 3 चौके लगाए और 17 रन बनाए. गिल और सुदर्सन क्रीज पर हैं.
GT vs KKR: गुजरात ने 3 ओवर में बनाए 24 रन
गुजरात ने तीन ओवर में 24 रन बना लिए हैं. साहा 11 और गिल 9 रन पर खेल रहें हैं.
GT vs KKR: गिल-साह की जोड़ी क्रीज पर
गुजरात ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। टीम ने पहले ओवर में बगैर नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और रिद्धिमान साह क्रीज पर हैं।
GT Vs KKR IPL Live: गुजरात ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
गुजरात ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। हार्दिक पंड्या की ओर से राशिद खान टॉस कराने पहुंचे हैं। हार्दिक पंड्या बीमार हैं।
GT Vs KKR IPL Live: ये गेंदबाज पलट सकते हैं मैच
गुजरात और कोलकाता दोनों ही टीमों के गेंदबाज अपने दम पर मैच पलटने का दमखम रखते हैं. गुजरात से राशिद खान और मोहम्मद शमी दो मैचों में 5-5 विकेट ले चुके हैं, जबकि कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती भी इतने ही मुकाबलों में 5 विकेट ले चुके हैं. आज के मैच में ये तीनों ही गेंदबाज निर्णायक साबित हो सकते हैं.
GT Vs KKR IPL Live: वेदर रिपोर्ट
आज रविवार को मैच के दिन अहमदाबाद में मौसम काफी गर्म रहेगा। तापमान 25 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है।