GT Vs KKR, IPL 2023: आखिरी ओवर में कोलकता ने बनाए 31 रन, 6 गेंद में 29 चाहिए थे, रिंकू सिंह ने 5 बॉल पर 5 छक्के लगाकर केकेआर को 3 विकेट से जिताया
GT Vs KKR, IPL 2023: रविवार को आईपीएल-16 का 13वां मैच गुजरात और कोलकाता के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.;
GT Vs KKR, IPL 2023 HIGHLIGHTS Hindi Updates: IPL का 13वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए. राशिद खान के आखिरी ओवर में हैट्रिक के बाद यह मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था. आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन की जरुरत थी, लेकिन रिंकू सिंह ने 5 गेंद में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच को गुजरात के जबड़े से छीनकर कोलकाता के खाते में डाल दिया. इस तरह से कोलकाता ने अपना दूसरा मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया.
कोलकाता की तरफ से रहमानुल्ला गुरबाज ने 15, नारायण जगदीशन 6, वेंकटेश अय्यर 83, नितीश राणा 45, आंद्रे रसेल 1, सुनील नरेन 0, शार्दूल ठाकुर 0, उमेश यादव 5 (नाबाद) और रिंकू सिंह ने नाबाद 48 रन बनाए.
कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 29 रन
कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. गुजरात के कप्तान राशिद खान ने गेंद यश दयाल के हाथ थमाई, स्ट्राइक पर उमेश यादव थे... यादव ने पहली गेंद में एक रन लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दी, इसके बाद रिंकू ने 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिला दी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया है. आखिरी ओवर में कोलकाता को 29 रनों की जरूरत थी. ऐसे में रिंकू सिंह ने यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़कर आखिरी ओवर में 31 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी.
अपने आखिरी ओवर में राशिद खान ने कोलकाता को मुश्किल में डाल दिया। उन्होंने तीन गेंदों में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट कर आईपीएल के इस सीजन की पहली हैट्रिक ली है. कोलकता को जीत के लिए 18 गेंद में 48 रन चाहिए। उमेश यादव और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं.
6.3 ओवर में कोलकाता ने 50 रन पूरे कर लिए हैं। वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा पारी संभालने की कोशिश कर रहें हैं। 28 रन के अंदर कोलकाता के दो विकेट गिर गए थे।
पहला विकेट: मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की तीसरी बॉल पर गुरबाज (15) को यश दयाल के हाथों कैच कराया।
दूसरा विकेट: चौथे ओवर की आखिरी बॉल पर जोशुआ लिटिल ने नारायण जगदीशन (6) को अभिनव मनोहर के हाथों डीप स्क्वैयर लेग पर कैच कराया।
28 के स्कोर पर कोलकाता का दूसरा विकेट गिर गया है। नारायण जगदीसन 6 रन बनाकर लिटल का शिकार हो गए। इसके पहले शामी ने गुरबाज़ को पवेलियन भेजा था। कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर क्रीज़ पर हैं। 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 37/2 है।
मोहम्मद शमी ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई है. रहमानुल्ला गुरबाज को 15 रन पर पवेलियन भेज दिया. 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 26/1 है. जगदीसन और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं.
गुजरात ने कोलकाता के सामने 20 ओवर में 205 रन का टारगेट रखा है। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन और विजय शंकर ने फिफ्टी बनाए हैं और टीम का स्कोर 200 पार लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन को 3 विकेट मिले हैं। गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए।
कोलकाता को चौथी सफलता मिली है। साहा और गिल के बाद सुदर्शन भी सुनील नरेन की फिरकी का शिकार हो गए। उन्होने 38 गेंदों में शानदार 53 रन की पारी खेली, इस दौरान दो छक्के और तीन चौके लगाए।
साईं सुदर्शन ने कोलकाता के खिलाफ 50 लगाई है और गुजरात को 150 के पार ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सुदर्शन 51 रन पर खेल रहें हैं, विजय शंकर उनका साथ दे रहें है। 17 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 151/3 है।
16 ओवर तक गुजरात ने 3 विकेट गवाकर 144 रन बना लिए हैं। साईं सुदर्शन 47 रन पर खेल रहें हैं, उनके साथ विजय शंकर 14 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं। कोलकाता के गेंदबाज सुनील नरेन को दो और सुयश शर्मा को एक सफलता मिली है।