Swelling in body: शरीर में आ रही है सूजन, तो हो सकते हैं इन बीमारियों का संकेत

Swelling in body: थायरोक्सिन हार्मोन की कमी के कारण यह सूजन आती है, कुछ लोग इस सूजन को गंभीरता से नहीं लेते जिससे परिणाम घातक हो सकते हैं।;

Update: 2022-06-28 12:49 GMT

Inflammation Symptoms And Home Remedies: बॉडी में होने वाली सूजन की बहुत सी वजह हो सकती हैं। बॉडी में आने वाली अचानक सूजन शरीर की कुछ समस्याओं की तरफ संकेत भी कर सकती हैं। कभी-कभी शरीर की सूजन (Body Swelling) कुछ गंभीर बीमारियों की तरफ भी संकेत करती है अगर सूजन के साथ बुखार भी आए तो प्रॉब्लम सीरियस हो सकती है।

शरीर में आने वाली सूजन करती है इन बीमारियों का संकेत

Inflammation indicates these diseases: कई बार थायराइड (Thyroid) की वजह से बॉडी में सूजन होने लगती है जो देखने में मोटापे की तरह लगती है लेकिन थायरोक्सिन हार्मोन की कमी के कारण यह सूजन आती है, कुछ लोग इस सूजन को गंभीरता से नहीं लेते जिससे परिणाम घातक हो सकते हैं।

इसके अलावा हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बहुत सी बार लीवर, किडनी और दिल की बीमारियों की वजह से भी शरीर में सूजन आने लगती है। इसी सूजन की वजह से थकान और सांस लेने में दिक्कत जैसे समस्या भी होने लगती है।

बॉडी में सूजन की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार

Swelling Home Remedies: पानी गर्म करें और उसमें नमक मिलाएं और सूजन वाली जगह पर सिकाई करें आपको आराम मिलेगा।

● खजूर का सेवन करने से भी सूजन कम होती है।

● बराबर मात्रा में जीरा और शक्कर लें इसे पीस लें और इसके पानी का सेवन करें आपको आराम मिलेगा।

● प्याज का पेस्ट बनाएं और उसमें हल्दी मिलाकर सूजन वाली जगह पर लगाएं आप को राहत मिलेगी।

Tags:    

Similar News