Mouth Ulcer Treatment: मुंह में छाले क्यों पड़ते हैं, छालों का घरेलू उपचार दिलाएंगे तुरंत आराम, जानें
Mouth Ulcer Home Remedies: मुंह में छाले (Mouth Ulcer Reason) अधिकतर पेट की गड़बड़ी से निकलते हैं.;
Mouth Ulcer Home Remedies And Treatment In Hindi: मुंह में छालों का निकलना बहुत ही आम समस्या है, यह हर उम्र के लोगों को हो जाती है। जब भी छाले (Mouth Ulcer) निकलते हैं तो व्यक्ति का खाना-पीना मुश्किल हो जाता है। यहां तक की बात करने तक में मुश्किल होती है. मुंह में छाले (Mouth Ulcer Reason) अधिकतर पेट की गड़बड़ी से निकलते हैं, पेट सही तरीके से साफ न होने या पानी कम पीने पर भी ये आ जाते हैं अतः ऐसे में हम कुछ घरेलु नुस्खों (Mouth Ulcer Home Remedies) का प्रयोग कर सकते हैं जो की हमें छालों से निजात दिला सकते हैं लेकिन उसके पहले जानते हैं
मुंह में छाले क्यों होते हैं
Causes of mouth ulcers/ What causes mouth ulcers and blisters?
- जीभ या होंठ के गलती से कट जानें पर।
- चाय, कॉफी आदि से जीभ जल जानें पर।
- स्मोकिंग व तम्बाकू के सेवन से।
- तनाव व बीमारी की वजह से कमजोर इम्यून सिस्टम
- विटामिन B12 की कमी की वजह से
- आंतों की गड़बड़ी की वजह से।
- दूषित जल पीने से।
मुंह के छालों को दूर करने के घरेलू उपायHome Remedies For Mouth Ulcers/ Mouth Ulcer Treatment
- मुंह में जब छाले निकलने पर एक गिलास पानी में 1 चम्मच फिटकरी मिलकर दिन में दो बार कुल्ला करें।
- हल्दी के पानी को से कुल्ला करने पर भी मुंह के छालों से आराम मिलता हैं। एक गिलास पानी में 2 चम्मच हल्दी डालकर उबालें और फिर उसे ठंडा कर लें। ठंडा करने के पश्चात उस पानी से गरारे या कहें की मुंह में कुछ देर तक भरकर रखें और बाद में कुल्ला कर लें।
- मुंह में छाले पड़ने से ठंडी तासीर वाली वस्तुएं जैसे खीरा और दही का सेवन कर सकते हैं.
- छाले पड़ने पर दिन में पानी या जूस को सिप करके पियें।
- मुलेठी को पीसकर और उसमें शहद लगाकर छाले वाली जगह पर रखें। ऐसा करने से राहत मिलेगी। और फिर छाले वाली जगह पर रख लें. आपको कुछ देर में जरूर राहत मिलेगी.
- ग्लिसरीन और भुनी हुई फिटकरी को रूई की मदद से छालों वाली जगह पर लगाएं. इस दौरान लार को टपकने दें.
- इलायची को पीसकर उसमे शहद को मिश्रित करें व इसे छालों वाली जगह पर लगा लें. फिर थोड़ी देर बाद साफ पानी से मुंह को साफ कर लें. आपको राहत महसूस होगी