Why is Aus Vs ENG Test series called The Ashes: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को द एशेज क्यों कहते हैं?
Why is Aus Vs ENG Test series called The Ashes: ऑस्ट्रिया Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को द एशेज कहने के पीछे 140 साल पुरानी कहानी है;
Why The Ashes Series Called The Ashes: शुक्रवार 16 जून से दुनिया की सबसे पुरानी क्रिकेट सीरीज (World's Oldest Cricket Series) 'द एशेज' (The Ashes 2023) शुरू होने वाली है. 140 साल पहले शुरू हुई Aus Vs ENG Test Series का यह 73वां सीजन है. पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत हासिल की थी और इस बार The Ashes की मेजबानी England कर रहा है. The Ashes का मतलब ही England Vs Australia Test Series है. 14 दशकों से इस सीरीज को यही कहा जा रहा है. क्या आपने कभी सोचा है कि इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज को द एशेज क्यों कहते हैं?
द एशेज सीरीज की कहानी
Story Of The Ashes Series: ENG Vs AUS The Ashes Series की शुरुआत आज से 140 साल पहले 1882 में हुई थी. लेकिन दोनों टीमें 1887 से टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट मैच (World's First Test Cricket Match) England Vs Australia के बीच में ही हुआ है. जाहिर है ये सभी को मालूम है कि क्रिकेट खेल इंग्लैंड से में ही इजात किया गया था. END Vs AUS First Test Series 15 मार्च से 19 मार्च तक मेलबर्न में खेली गई थी. जिसके बाद इसका नाम The Ashes पड़ा था
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को एशेज क्यों कहते हैं?
Why is Australia England Test series called Ashes: बात अगस्त 1882 की है. END Vs AUS Test Series होनी थी. यह सीरीज इंग्लैंड में खेली गई थी और ऑस्ट्रिया ने इंग्लैंड को उसी के देश में उसी के बनाए खेल में बुरी तरह हरा दिया था. इस हार के बाद लंदन के अख़बार The Sporting Times ने इसे English Cricket की मौत बताकर शोक संदेश प्रकाशित किया था. जिसमे पत्रकार Reinigald Shirley Brooks ने लिखा था ''इंग्लैंड क्रिकेट की मौत हो चुकी है और बॉडी को दफना दिया गया है। बची हुई राख (The Ashes) ऑस्ट्रेलियन अपने घर ले गए हैं।''
इस मैच के चार महीने बाद दिसंबर 1882 में दोनों देशों में बीच फिर से टेस्ट सीरीज आयोजित हुई. तब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान Ivo Bligh ने स्टेटमेंट दिया था '‘अगस्त में ऑस्ट्रेलिया ले जाई गई राख को हम वापस लेने जा रहे है।’ तभी से इस सीरीज को The Ashes कहा जाने लगा. दिसंबर में हुई इस सीरीज में इंग्लैंड की जीत हुई थी.
क्या द एशेज ट्रॉफी के अंदर राख भरी हुई है
Are there ashes inside The Ashes trophy: कहा जाता है कि द एशेज ट्रॉफी के अंदर राख भरी हुई है. जब पहली बार इंग्लैंड की हार हुई थी तब मेलबर्न की कुछ महिलाओं ने लड़की की बेल्स (Wooden Bells) को जलाकर उनकी राख The Ashes Trophy के अंदर रख दी थी. तो कुछ का मानना है कि इस ट्रॉफी के अंदर स्टंप्स की राख है.
The Ashes की ओरिजिनल ट्रॉफी ओवल ग्राउंड के MCC Museum में रखी हुई है। अभी जिस ट्रॉफी का इस्तेमाल होता है वो रेप्लिका का.