English Words Originated From Hindi: अंग्रेजी में इस्तेमाल होने वाले ये कॉमन वर्ड्स हिंदी से लिए गए हैं

Which English Words Originated From Hindi: संस्कृत और हिंदी की तुलना में अंग्रेजी बहुत नई और मिश्रित भाषा है

Update: 2023-01-15 11:22 GMT

Which Common English Words Derived From Hindi: दुनिया में सबसे ज़्यादा बोले जाने वाली भाषा इंग्लिश है. भारत में तो ऐसा हाल है कि ब्रिटेन में रहने वाले लोगों से ज़्यादा भारतीय अंग्रेजी बोलते हैं. अंग्रेजी न सिर्फ जोरमर्रा की जरूरत का हिस्सा बन गई है बल्कि यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि विदेशी भाषा सो काल्ड हाई प्रोफाइल लोगों के लिए स्टेट्स की लैंग्वेज बन गई है. लोग हिंदी से अंग्रेजी की तुलना करते हैं. हिंदी बोलने वाला अनपढ़ और अंग्रेजी बोलने वाला वेल एजुकेटेड है. लेकिन ऐसी सोच रखने वालों को यह मालूम नहीं है कि इंलिश में ऐसे कई शब्द हैं जो हिंदी से उठाए गए हैं. 

इंग्लिश के शब्द जो हिंदी से लिए गए हैं 

English words taken from hindi: 

1. Jungle 

इंग्लिश में Jungle को हिंदी के Jangal से लिया गया है. जिसका मतलब फारेस्ट होता है. अंग्रेज वन को वुड्स यानी लकड़ी भी कहते हैं. 

2. Bandana 

इंग्लिश के शब्द Bandana को भी हिंदी के 'Badhnu' से लिया गया है.जो आजकल पहनने के ट्रेंड बना हुआ है. Bandana का अर्थ किसी चीज़ को ऊपर की तरफ बांधना है. 

3. Dinghy 

इंलिश में एक छोटी नाव को Dinghy कहते हैं और हिंदी में इसे Dingi या Dingiya कहा जाता है. 

4. Chit 

कोई शार्ट नोट या चिट्ठी को इंग्लिश में Chit कहा जाता है. जो हिंदी के शब्द Chitthi से लिया गया है 

5. Pyjama 

इंग्लिश का Pyjama भी हिंदी के Pajama या Payjana से लिया गया है. 

6. Juggernaut 

इंग्लिश का शब्द 'Juggernaut' हिंदी के शब्द जगन्नाथ (Jagannath) से लिया गया है. जिसका अर्थ दुनिया का मालिक या Lord Of The World होता है. 

7. Cashmere 

16वीं शताब्दी में ब्रिटिश और फ़्रेंस कश्मीरी शॉल अपने देश ले जाते थे. कश्मीरी कारगर इसे बनाते थे. जिसे अंग्रेजों ने cashmere shawls कहना शुरू कर दिया। 

8. Thug 

19वीं शताब्दी में इंग्लिश में नया शब्द जुड़ा 'Thug' यानी ठगने वाला। जो एक मूलरूप से हिंदी का शब्द है 

9. Chutney 

चटनी शब्द भी इंग्लिश में इस्तेमाल होता है. जब ब्रिटिश भारत में हुकूमत करते थे तब वह चटनी को अपने साथ ब्रिटेन ले जाते थे 

10. Bangles 

महिलाओं के हाथों में देखे जाने वाला कंगना जिसे इंग्लिश में Bangles कहते हैं वो 'Bangri' शब्द से आया है जिसका अर्थ कांच की चूड़ी होता है. 

11. Shampoo 

शैम्पू शब्द भी हिंदी के Campna से आया है जिसका मतलब दबाना या मालिश करना होता है. 

12. Punch 

अंग्रेजी का Punch संस्कृत के पंच से लिया गया है जिसका अर्थ होता है पांच। यहां Punch मतलब मुक्का भी है क्योंकि उसमे 5 उँगलियाँ इस्तेमाल होती हैं और Punch एक प्रकार का जूस भी है जिसमे 5 तरीके के द्रव्य मिलाए जाते हैं. 

13. Cot 

छोटे बिस्तर या चारपाई को इंलिश में COT कहते हैं. और हिंदी में भी इसे Cot ही कहते हैं 

14. Loot 

इंग्लिश का Loot शब्द भी हिंदी का लूट ही है. 

15. Bungalow 

17वीं शताब्दी में जब ब्रिटिश बंगाल में रहते थे तो अपने लिए एक माले का घर बनवाते थे. बंगाल की स्टाइल में बने मकान को बंगला कहते हैं और यहीं से बंगलो शब्द आया 

16. Ganja 

पूरे दुनिया का सबसे लोकप्रिय नशीला पौधा हेम्प या मरुआना उसे कॉमनली गांजा ही कहा जाता है जो हिंदी शब्द है 

17. Shawl 

सर्दियों में पहने जाने वाला शॉल ही अंग्रजी का Shawl है 

18. Mahout 

हाथी की सवारी करने वाला महावत ही इंग्लिश में Mahout कहलाता है 

19. Verandah 

घर के बाहर की चौखट जिसे हम बरंडा या बरामदा कहते है उसे इंग्लिश में Verandah कहा जाता 

ऐसे बहुत शब्द हैं जैसे गुरु, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, धर्म, निर्वाण, कर्मा जो हिंदी से इंग्लिश में लिए गए हैं 


Similar News