UPSC के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले लॉजिकल सवालों के जवाब देकर बताइये तो जानें कितनी बुद्धि है

UPSC IAS Interview Questions: UPSC IAS के इंटरव्यू में अधकारी ऐसे सवाल पूछते हैं जिनके जवाब तो बहुत आसान होते हैं लेकिन उत्तर देने वाले के बाद दिमाग होना चाहिए

Update: 2022-01-31 10:26 GMT

UPSC IAS Interview Questions: UPSC IAS इंटरव्यू के वीडियो तो अपने देखे होंगे और इसका अनुभव करने वाले लोगों से इंटरव्यू के पूछे जाने वाले अजीबोगरीब लॉजिकल सवाल भी सुने होंगे। और खटाक से आप कहते होंगे कि अरे ऐसे सवाल कोई मुझसे करे तो हम फट से जवाब देदें। लेकिन इंटरव्यू राउंड तक पहुंचने के पहले 2 कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ता है। 

लेकिन कोई बात नहीं हम UPSC के इंटरव्यू में पूंछें गए सवालों का पुलिंदा लेकर आये हैं आप इन्हे पढ़कर हमें जवाब दे दीजिये। हम मान लेंगे कि आपके पास भी एक IAS अधिकारी जैसा दिमाग है। अच्छा हम इसके उत्तर भी लिख देंगे आप बस ईमानदारी से कहियेगा किसका  जवाब आपको पहले से पता था ठीक है ?

प्रश्न 1: वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर  कंकड़-पत्थर भी खा जाता है 

प्रश्न 2: एक आदमी अपनी कार में बैठा हुआ है, उसे दो दरवाजे दिखते हैं हरा और लाल. वह पहले कौन सा दरवाजा खोलेगा 

प्रश्न 3: सिलबट्टा को इंग्लिश में क्या कहते हैं? सोचो-सोचो  नहीं मालूम ना...

प्रश्न 4: 11 में कब 2 जोड़ने पर उत्तर 1 आता है? क्यों बुद्धि ब्लास्ट हो गई ना.. 

प्रश्न 5: वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है 

प्रश्न 6: सर्च और रिसर्च में क्या फर्क है 

प्रश्न 7: एक आदमी अँधेरे कमरे में बैठा है कमरे में लालटेन, मोबाइल या लाइट कुछ भी नहीं है तो वह कैसे पढ़ रहा है?

प्रश्न 8: ऐसा कौन सा फूल है जिसका वजन 10KG होता है? 

प्रश्न 9: किस फलको को  पकने में दो साल का वक़्त लगता है? 

प्रश्न 10: Calculator को हिंदी में क्या कहते हैं? क्यों हो गई न हवा टाइट 

अच्छा अब दिमाग लगाने की ज़्यादा ज़रूरत नहीं है उत्तर भी बता देते हैं। 

उत्तर 1: शतुरमुर्ग  जिसे इंग्लिश में Ostrich कहंते हैं 

उत्तर 2: अपनी कार का दरवाजा पहले खोलेगा 

उत्तर 3: सिलबट्टा को इंग्लिश में Grinding Stone कहा जाता है 

उत्तर 4: जब घडी में 11 बजते हैं तब उसमे 2 और जोड़ने पर 1 बज जाता है 

उत्तर 5: व्हेल मछली का दिल एक कार जितना बड़ा होता है 

उत्तर 6: रिसर्च का  मतलब नई खोज करना होता है जबकि सर्च का मतलब उन सवालों का जवाब तलाशना होता है जो पहले से मौजूद है 

उत्तर  7: कमरे में बैठा व्यक्ति दृस्तिहीन है वो  ब्रेल  लिपि से पढ़ रहा है जिसके लिए उँजाले की जरूरत नहीं है 

उत्तर 8: रेस्फीसिया फूल जो इंडोनेशिया और मलेशिया में पाया जाता है, इसका वजन 10kg तक होता है 

उत्तर 9: अनानास को पकने में 2 साल का समय लगता है 

उत्तर 10: परिकलक या गणक 


Tags:    

Similar News