ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक या किंग चार्ल्स कौन ज़्यादा पॉवरफुल है?
Is Britain's King Charles more powerful than PM Rishi Sunak: क्या ब्रिटेन का राजा प्रधानमंत्री से ज्यादा शक्तिशाली है?;
क्या ब्रिटेन का राजा प्रधानमंत्री से ज़्यादा शक्तिशाली होता है: ब्रिटेन की महारानी Queen Elizabeth II के गुजरने के बाद उनके बेटे चार्ल्स (King Charles) ब्रिटेन के किंग बन गए हैं. शनिवार 6 मई को किंग चार्ल्स की ताजपोशी हुई है इस दौरान यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने बाइबल पढ़कर सुनाई। ऐसे में कई लोग यह जानना चाहते हैं कि ब्रिटेन में ज़्यादा पॉवरफुल कौन है? यहां के किंग चार्ल्स या फिर पीएम ऋषि सुनक?
क्या ब्रिटेन का राजा प्रधानमंत्री से ज्यादा शक्तिशाली है?
Who is more powerful PM Rishi Sunak or King Charles: भले ही ब्रिटेन के प्रधान मंत्री को यहां के शाही परिवार के सामने सजदा करना पड़ता है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि शाही परिवार ही देश को कंट्रोल करता है.
देखा जाए तो यूके के मौजूदा प्रधान मंत्री ऋषि सुनक हर मामले में किंग चार्ल्स से ज़्यादा पावरफुल हैं. चाहे बात संपत्ति की हो या राजनैतिक शक्ति की. ऋषि सुनक ब्रिटेन के ऐसे पहले प्रधान मंत्री हैं जिनके पास यहां के शाही परिवार से ज़्यादा पैसा है.
ब्रिटेन के किंग कितने पावरफुल हैं
ब्रिटेन में राजा या रानी को प्रमुख माना जाता है. इन्हे हेड ऑफ़ स्टेट कहा जाता है. वे संवैधानिक सम्राट (Constitutional Emperor) कहलाते हैं. लेकिन उनकी शक्तियां पूरी तरह से प्रतीकात्मक और औपचारिक रहती हैं. इसका मतलब सरकारी काममाज और देश की सेना या फिर पुलिस में उनका कम से कम हस्तक्षेप होता है. सरकारी मामलों में शाही परिवार ज्यादा फैसले नहीं ले सकता है. और न ही किसी राजनैतिक दल की तरफ उनका झुकाव होता है.
देखा जाए तो ब्रिटेन का शाही परिवार किसी फिल्म की कहानी के कैरेक्टर्स की तरह रोल प्ले करते हैं. इनकी खुद की आर्मी है जो सिर्फ रॉयल कैसल की निगरानी करती है इसके अलावा वो और कुछ नहीं कर सकती।
ब्रिटेन के सम्राट को लाल बक्से में सरकार की तरफ से हर दिन की जानकारी भेजी जाती है. और कुछ दस्तावेजों में हस्तक्षचर करवाए जाते हैं. जिनकी कोई महत्वता नहीं होती
पुराने समय में बनाए गए प्रोटोकॉल का आज तक पालन होता है. ब्रिटेन का प्रधान मंत्री हर बुधवार को बकिंघम पैलेस जाकर किंग के साथ मीटिंग करता है जो पूरी तरह से गोपनीय होती है जिसे आधिकारिक रूप से रिकॉर्ड नहीं किया जाता। ब्रिटेन किंग की ज़्यादातर गतिविधियां सिर्फ औपचारिक होती हैं. यह सदियों पहले बनाए गए नियमों के कारण होता है. ताकी शाही परिवार का वजूद और अहमियत कायम रहे.
देखा जाए तो ब्रिटेन किंग एक टूथ लेस टाइगर की तरह होता है जो शक्तिशाली तो है मगर कुछ कर नहीं सकता। लेकिन प्रधान मंत्री तो प्रधान मंत्री होता है जो किसी देश का सबसे शक्तिशाली शख्स होता है.