भारत के इस गांव में सबसे पहले निकलता है सूरज। जानिये ..
अगर आपको प्रकृति के रूप में भगवान् का प्यार देखना है, तो सूर्योदय के दर्शन करें। सच में दिन की शुरुआत अगर धरती पर पड़ने वाली किरणों से हो,;
भारत के इस गांव में सबसे पहले निकलता है सूरज. जानिये .. अगर आपको प्रकृति के रूप में भगवान् का प्यार देखना है, तो सूर्योदय के दर्शन करें. सच में दिन की शुरुआत अगर धरती पर पड़ने वाली किरणों से हो, तो पूरा दिन स्वस्थ और ताजगी बना रहता है, इसलिए सुबह जल्दी उठ कर सैर करने की सलाह दी जाती है.प्रातः सुबह उठ कर सूर्य का ध्यान मनुष्य को आंतरिक रूप से स्वस्थ बनाता है. वैसे आपने कभी सोचा है, कि भारत में सबसे पहले सूर्य की किरणे किस स्थल पर पड़ती होगी? आज इस लेख के माध्यम से हम आपको भारत के उस स्थल क बारे में बताएंगे , जो देश में सबसे पहले सूर्य का दर्शन करता है.