Tallest Buildings In The World: देखें दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग्स, आज National Skyscraper Day है
Tallest Skyscraper In The World: दुनिया की सबसे ऊंचा गगनचुंबी इमारत के बारे में जानिए;
दुनिया की सबसे ऊंची इमारतें: आज National Skyscraper Day है, मतलब राष्ट्रीय गगनचुंबी इमारत दिवस, आज हम आपको दुनिया की 7 ऐसी बहुमंजिला इमारतों के बारे में बताने वाले हैं जो दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग्स (Tallest Building In The World ) हैं. जिसे आप दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत (Tallest Skyscraper In The World) भी कह सकते हैं.
हर साल 3 सितम्बर के दिन नेशनल स्काइस्क्रैपर डे मनाया जाता है. ऊंची इमारतों के लिए खास दिन इसी लिए चुना गया है ताकी इन्हे बनाने वाले इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स की कारीगरी को सलाम किया जा सके.
नेशनल स्काइस्क्रैपर डे क्यों मनाया जाता है
Why is National Skyscraper Day celebrated: दुनिया के फेमस आर्किटेक्ट, क्रिटिक और मार्गदर्शक के रूप पहचाने जाने वाले लुईस एच सुलिवन (Lulis H Sullvian) का जन्म 3 सितंबर 1865 के दिन मेसाचुसेट्स में हुआ था. शिकागो में बनी दुनिया की पहली गगनचुंबी इमारत को लुइस ने ही बनाया था. इसी लिए उनकी याद में साल साल 3 सितम्बर को नेशनल स्काइस्क्रैपर डे सेलिब्रेट किया जाता है.
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत (World's Tallest Building)
1. बुर्ज खलीफा की ऊंचाई
Burj Khalifa Height: दुनिया की सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत (World's Tallest Skyscraper) दुबई (Dubai) की बुर्ज खलीफा है. बुर्ज खलीफा की हाइट 2717 फ़ीट है. साल 2010 से यह UAE की शान है.
शंघाई टॉवर की उंचाई
Shanghai Tower Height: चीन के शंघाई में मौजूद दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत का नाम शंघाई टॉवर है. जो 128 मंजिल की है. और इसमें 270 विंड टर्बाइन लगे हैं. इसकी ऊंचाई 2073 फ़ीट है
अबराज अल-बैत क्लॉक टॉवर की उंचाई
Abraj Al-Bait Clock Tower Height: दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची इमारत सऊदी में है. इसकी उंचाई 1972 फ़ीट है. यह दुनिया की सबसे महंगी इमारत (World's Most Expensive Building) है क्योंकि इसे बनाने में 15 बिलियन डॉलर खर्च हुए हैं.
पिंग इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर
Ping Finance Center Height: यह इमारत दुनिया की 4थी सबसे ऊंची इमारत है, जिसे बनाने में 7 साल लगे हैं.इसमें 115 फ्लोर हैं
लोटे वर्ल्ड टॉवर की ऊंचाई
Lotte World Tower Height: लोटे वर्ल्ड टॉवर में दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर थीम पार्क (World's Biggest Indore Theme Park) है. दक्षिण कोरिया में मौजूद लोटे वर्ल्ड टॉवर की ऊंचाई 1819 फ़ीट है जिसमे 123 मंजिले हैं
वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की ऊंचाई
One World Trade Center Height: USA में मौजूद वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को फ्रीडम टॉवर कहा जाता ा. यह मैनहेटन, न्यूयॉर्क की के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की मुख्य इमारत है. इस बिल्डिंग में 71 लिफ्ट हैं जो 23Kmph की स्पीड से चलती हैं. इसकी उंचाई 1776 फ़ीट है
इंटरनेशनल कॉमर्स सेंटर की हाइट
International Commerce Center Height: हॉन्कॉन्ग में मौजूद यह दुनिया की 6वीं सबसे बड़ी बिल्डीग है, जिसमे 101 मंजिले हैं. इसकी ऊंचाई 1588 फ़ीट है