Sunil Chhetri Biography In Hindi: विराट-रोहित के बारे में जान लिया? सुनील छेत्री कौन हैं ये भी जान लो!
Sunil Chhetri Kaun Hai: सुनील क्षेत्री कौन हैं? यही सवाल तो इस महान फुटबॉलर के कभी नहीं पुछा जाना चाहिए;
Sunil Chhetri Ka Jivan Parichay: साउथ एशियाई फूटबाल महासंघ (South Asian Football Federation) यानी SAFF-Cup 2023 में India Vs Pakistan Football Match हुआ. मैच के दौरान इंडियन फुटबॉल प्लेयर्स ने ने पाकिस्तानी फुटबॉल खिलाडियों को धो डाला और मैच के बाद तबियत से उनकी तेल-मालिश भी कर दी. मतलब मारा-पीटी हो गई (पिटा कौन ये पूछने वाली बात नहीं है). इस मैच में Indian Football Team के कप्तान सुनील क्षेत्री (Sunil Chhetri) ने 3 गोल जमाए तभी से सोशल मीडिया में Sunil Chhetri ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए.
अब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये सुनील क्षेत्री है कौन?. यही तो सबसे बड़ी विडंबना है. पता है दिक्क्त कहां है? दिक्क्त यही सवाल है 'Who Is Sunil Chhetri?' क्योंकी आप यही सवाल Virat Kohli और Rohit Sharma या फिर Cristiano Ronaldo और Lionel Messi के लिए नहीं पूछ सकते। पूछेगें भी क्यों! क्योंकी आप इन्हे पहले से जानते हैं. लेकिन दुर्भाय से दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले तीसरे फुटबॉल प्लेयर सुनील क्षेत्री को नहीं जानते। नहीं जानते तो कोई बात नहीं अब जान लीजिए, दिक्क्त-परेशानी खत्म हो जाएगी
कौन हैं सुनील छेत्री
Who Is Sunil Chhetri: वर्तमान में इस दुनिया में सबसे महान फुटबॉलर हैं Cristiano Ronaldo जिन्होंने अपने पूरे फुटबॉल करियर में टोटल 123 इंटरनेशनल गोल्स किए हैं, दूसरे नंबर पर आते हैं Lionel Messi जिन्होंने 103 International Goals किए हैं और तीसरे नंबर पर आते हैं सुनील छेत्री जिन्होंने अबतक 90 इंटरनेशनल गोल्स किए हैं.
Sunil Chhetri India National Football Team के कप्तान हैं. हां भाई इंडिया की फुटबॉल टीम भी है. कहने को सुनील छेत्री का औदा उतना ही होना चाहिए था जितना इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान का होता है. लेकिन खैर छोड़ो, जाने दो.
सुनील क्षेत्री का जीवन परिचय
Sunil Chhetri Biography: सुनील छेत्री इंडियन फूटबॉल का वो नाम है जो कई सालों तक गुमनाम था. वो मैदान में दूसरी टीमों से लड़ते और बाहर अपनी पहचान बनाने के लिए. सुनील छेत्री का जन्म आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में 3 अगस्त 1984 को हुआ था.
सुनील छेत्री के पिता KB Chhetri एक आर्मी मैन थे और फुटबॉल के शौक़ीन थे, उनकी मां सुशीला क्षेत्री भी नेपाल की नेशनल फुटबॉल टीम की प्लेयर थीं.
क्योंकी सुनील के पिता आर्मी मैन थे इसी लिए उनका अक्सर ट्रांसफर होता रहता था, इसी चक्कर में सुनील को कई शहर, कई स्कूल और कई दोस्त छोड़ने पड़े लेकिन उन्होंने एक चीज़ कभी नहीं छोड़ी 'फुटबॉल'
सुनील छेत्री को कभी फुटबॉलर बनने का चक्सा नहीं था, यह खेल उन्हें पसंद था इसी लिए खेलते थे और इस लिए भी ताकी उन्हें स्पोर्ट कार्ड की बदौलत अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जाए.
सुनील छेत्री की शिक्षा
Sunil Chhetri Education: सुनील ने गंगटोक बहाई स्कूल, दार्जलिंग कि बेथानी और आरसीएस, कोलकाता में लोयोला और नई दिल्ली में आर्मी पुब्लिक स्कूल से अपनी स्कूलिंग कम्प्लीट की.
सुनील छेत्री फुटबॉलर कब बनें
When did Sunil Chhetri become a footballer: सुनील क्षेत्री ने 2002 में मोहन बागान के साथ अनुबंध कर प्रोफेशनल फुटबॉल करियर की शुरुआत की, उन्होंने इससे पहले 2001 में कुआलालंपुर में एशियाई स्कूल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए सुनील छेत्री ने कक्षा बारहवीं में अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. 2007 में वे AIFF Player बन गए और 2009 में Dempo SC में दो साल के लिए शामिल हो गए. इसके तुरंत बाद सुनील ने Queen & Rescu Park Rangers ज्वाइन किया लेकिन वो खेल नहीं पाए क्योंकी Indian Football की रेटिंग FIFA के टॉप 70 में नहीं थी.
सुनील क्षेत्री की उपलब्धियां
Sunil Chhetri Achievements: सुनील छेत्री को FFC ने उनके 34वें जन्म दिन के मौके पर 'Asian Icon' का टाइटल दिया था. उन्होंने 2007, 2009 और 2012 में नहरू कप, 2011 में सैफ चैंपियनशिप, 2008 में FFC Challenge Cup में सबसे अच्छा परफॉर्म किया। इसी तरह 27 वर्षों में पहले FFC Asian Cup को क्वालीफाई किया। उन्हें अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने 6 बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का सम्मान दिया और 2015 में सुनील 50 International Goal करने वाले पहले इंडियन फुटबॉलर बन गए.
- सुनील छेत्री 2010 में कंसास सिटी के लिए मेजर लीग सॉकर यूएसए में खेलने के लिए गये
- 2012 में स्पोर्टिंग क्लब डी पुर्तगाल के रिज़र्व्स टीम की तरफ से खेला।
- डी पुर्तगाल के बाद उन्होंने बेंगलूर फुटबॉल क्लब के साथ अनुबंध कर जिसके वो कप्तान हैं.
- सुनील ने भारत को 2007 में एशिया कप के लिए क्वालीफाई भी करवाया था।
- सुनील के पास एक अर्जुन अवार्ड, 6 प्लेयर ऑफ़ द मैच, आइफा प्लेयर ऑफ द ईयर जैसे अवार्ड पा चुके हैं. उनके पास ढेरों अवार्ड्स हैं.
- 2021 में सुनील ने महान फुटबॉलर Pele के 77 गोल्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और इसी साल उन्होंने अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी को पीछे छोड़कर सबसे ज़्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाडी बन गए थे. हालांकि बाद में मेसी फिर से उनसे आगे हो गए
सुनील छेत्री का परिवार
Sunil Chhetri Family: सुनील छेत्री की पत्नी (Sunil Chhetri Wife) का नाम सोनम भट्टाचार्य है. सोनम एक बिज़नेसवीमेन हैं. उनके कोलकता में दो होटल्स हैं. सोनम मोहन बागान के हेड सुब्रोतो भट्टाचार्य की बेटी हैं और सुब्रोतो भट्टाचार्य सुनील छेत्री के मेंटर हैं. दोनों की शादी 2017 में हुई थी.
सुनील छेत्री की नेट वर्थ
Sunil Chhetri Net Worth: सुनील छेत्री की कुल संपत्ति सिर्फ 7 करोड़ है, उनकी सालाना कमाई 80 लाख के करीब है. एक इंटरनेशनल फुटबॉलर होने के तौर पर यह अमाउंट काफी कम है. क्योंकी उनसे ऊपर और उनसे नीचे रैंक में आने वाले खिलाडियों के दिन की कमाई भी सुनील की नेट वर्थ से ज्यादा है. मेसी की नेट वर्थ 5084 करोड़ और रोनाल्डो की नेट वर्थ 56786 करोड़ रुपए है.