एक ऐसा अनोखा गांव जहां हर घर में है हवाई जहाज! डिनर पर जाने के लिए भी प्लेन उड़ाते हैं
Village where every house has an airplane: इस गांव के हर घर के बाहर एक एयर प्लेन खड़ा रहता है;
Village where every house has an airplane: आपने दुनिया के सबसे अमीर गांव, सबसे शांत गांव और सबसे ज़्यादा करोड़पतियों के गांव के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी गांव है जहां रहने वाले हर शख्स के पास खुद का एयर प्लेन है! वैसे तो कई लोगों के लिए अमीरियत का पैमाना महंगी कार का मालिक होना होता है मगर यहां तो गांव के घर-घर में विमान है. यहां रहने वाले लोग दफ्तर, शॉपिंग, सिनेमा, यहां तक कि बाहर खाना खाने जाते हैं तो विमान से उड़ कर जाते हैं. इनका अलग ही भौकाल है
हवाई जहाज वाला गांव
ये गांव अमेरिका के केलिफोर्निया में मौजूद है. इस गांव से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद इस गांव की पूरी दुनिया में चर्चा होने लगी. यहां की सड़कों को भी ऐसे ही बनाया गया है कि ये रनवे का काम कर सकें. यही वजह है कि इन सड़कों की चौड़ाई आम सड़कों से काफी ज्यादा है. जहां हर घर के सामने आपको एक एयरक्राफ्ट खड़ा दिख जाएगा. इन्हें कहीं भी जाना हो, गाड़ी की तरह सीधा प्लेन निकल पड़ता है
रनवे जैसी हैं सड़कें
केलिफोर्निया के इस गांव का नाम है कैमरन। यह एक एयर पार्क है. कहने को यह एक गांव है लेकिन यहां सड़के ऐसी हैं जैसे पूरे अमेरिका में नहीं हैं. कहने का मतलब है कि इस गांव की सड़के हवाई पट्टी जैसी बनाई गई हैं. इनका इस्तेमाल कार चलाने के लिए कम और प्लेन उड़ाने के लिए रनवे के रूप में ज़्यादा होता है.
यहां रहने वाले सभी पायलट हैं
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस गांव में रहने वाले ज़्यादातर लोग पेशे से पायलट हैं. वो अपना पर्सनल प्लेन खुद ही उड़ाते हैं. यहां एक फ्लाइंग कम्युनिटी बनी हुई है जो हर शनिवार को इकठ्ठा होकर अपने विमान साथ में उड़ाते हैं.
अमेरिका में यह एक एकलौता गांव नहीं है जो एयर पार्क है. बल्कि USA में इस तरह के 610 Air Park हैं. जहां घर-घर में प्लेन है. बता दें कि ये रेसिडेंशियल एयर पार्क उन एयरफील्ड्स से बने हैं जिन्हें दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान तैयार किया गया था. यहां रिटायर्ड मिलिट्री पायलट रहते हैं. 1946 के दौरान अमेरिका में कुल 4 लाख पायलट थे, जिन्होंने इन एयर पार्क्स में रहना शुरू किया. 1963 में बने Cameron Park में कुल 124 घर हैं. यहां सड़कों के नाम भी एयरक्राफ्ट्स के नाम पर ही रखे गए हैं