इंडियन क्रिकेटर्स जिन्होंने सन्यास लेने के बाद पॉलिटिक्स ज्वाइन कर ली, क्या MS Dhoni लोकसभा 2024 चुनाव लड़ेंगे?

Indian cricketers who joined politics after retirement: क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद राजनीति में आए भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट

Update: 2023-05-22 09:37 GMT

Indian Cricketers Who Joined Politics: भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां के हर नागरिक के पास वोट देने और वोट मांगने का अधिकार है. भारत की पॉलिटिकल पार्टियों में ऐसे  तमाम नेता हैं जो सिनेमा, ब्यूरोक्रेसी, एथिलेटिक्स और फिर सोशल मीडिया में फेम पाकर नेता बने हैं. इंडियन पॉलिटिकल पार्टीज में ऐसे में भी नेता हैं जो राजनीति में आने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. आज हम आपको ऐसे राजनेताओं के बारे में बता रहे हैं जो पहले क्रिकेटर्स थे या यूं कहें की ऐसे क्रिकेटर्स जो सन्यास के बाद राजनेता बन गए 

भारतीय क्रिकेटर्स जो सन्यास के बाद राजनेता बनें 

Indian cricketers who became politicians after retirement: भारत की राजनैतिक पार्टियों को ऐसे चेहरों की जरूरत होती है जो काफी फेमस होते हैं. और इंडिया में दो सेक्टर्स के लोग काफी लोकप्रीय होते हैं. पहला सिनेमा और दूसरा क्रिकेट। ये सेलेब्रिटी पॉलिटिशियन्स खुद से भी पोलिटिकल पार्टी ज्वाइन कर लेते हैं या फिर इन्हे पार्टियों के अप्रोच से चुनाव लड़ने के लिए टिकट थमा दी जाती है. और इनका जीतना भी लगभग पक्का रहता है. आखिर जिस क्षेत्र की जनता नहीं चाहेगी कि उनका नेता पूरे भारत में जाना जाता हो 

पहला भारतीय क्रिकेटर जो राजनेता बना 


First Indian cricketer who became a politician: इतिहासकारों का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम का पहला क्रिकेटर जिन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की वो थे Palwankar Baloo, जिन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद एक दलित लीडर के रूप में खुद को पेश किया। Palwankar Baloo ने 1933-34 में Bombay Municipality का चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें पारसी डॉक्टरकिया था  Homi F Pavri ने हरा दिया था. 1937 में Palwankar Baloo को कांग्रेस ने टिकट देकर Bhim Rao Ambedakar के खिलाफ खड़ा किया था. लेकिन Palwankar Baloo 2000 वोटों से हार गए. 

आज़ादी के बाद पहला भारतीय क्रिकेटर जो राजनेता बना


First Indian cricketer to become a politician after independence: आज़ादी के बाद Nawab Mansoor Ali Khan Pataudi पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने सन्यास के बाद राजनीति ज्वाइन की थी. 

इंडियन क्रिकेटर्स जो राजनेता बन गए 

Indian cricketers who became politicians: 

Gautam Gambhir 


लोकसभा चुनाव 2019 में BJP की तरफ से गौतम गंभीर ने दिल्ली से संसद का चुनाव लड़ा था और जीत गए थे. उन्होंने AAP की Atishi Marlena  और कांग्रेस के Arvinder Singh को हराया था. 

Mohammad Azharuddin


क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 2009 में पॉलिटिक्स ज्वाइन की, उन्होंने यूपी के मुरादाबाद से चुनाव लड़ा और सांसद बने लेकिन 2014 के चुनाव में हार गए

Kirti Azad


इंडियन टीम के ऑल राउंडर रहे, कीर्ति आज़ाद 1983 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वाड का हिस्सा थे. उन्होंने बीजेपी में रहते हुए तीन बार दरभंगा से चुनाव लड़ा और सांसद बने, लेकिन 2019 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली. कीर्ति आज़ाद बिहार के पूर्व सीएम भागवत झा आजाद के बेटे हैं 

Navjot Singh Sidhu 


2004 से नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना पोलिटिकल करियर शुरू किया। बीजेपी की टिकट से पहला चुनाव लड़ा. लेकिन 2016 में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली 

Mohammad Kaif 


2014 में मोहम्मद कैफ ने कांग्रेस ज्वाइन की, और यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़े लेकिन जीत नहीं पाए 

Chetan Chauhan 


चेतन चौहान भी उत्तर प्रदेश के अमोहा से दो बार MP रहे. 1981 में उन्होंने BJP ज्वाइन की थी. चेतन चौहान यूपी सरकार में मिनिस्ट्री ऑफ़ यूथ एंड स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी भी संभाली, 2020 में उनका देहांत हो गया 

Vinod Kambli 


क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके भी लंबी पारी ना खेल सकने वाले विनोद कांबली ने लोक भारती पार्टी ज्वाइन की थी. पार्टी ने दो बार उन्हें अपना उपाध्यक्ष बनाया था लेकिंन जब वो 2009 का विधानसभा चुनाव  हारे उसके बाद उनका राजनैतिक करियर भी खत्म हो गया 

Manoj Prabhakar


इंडियन टीम के ऑल राउंडर रहे मनोज प्रभाकर भी बीजेपी पार्टी के मेंबर हैं 

Tejashwi Yadav 


हां यकीन कर पाना मुश्किल है लेकिन लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव राजनेता बनने से पहले क्रिकेटर थे. स्टेट लेवल क्रिकेट खेलने के बाद IPL में Delhi Daredevils ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था ये बात अलग है कि तेजस्वी यादव को कभी मैच में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद 2015 में उन्होंने अपनी  फैमिली पॉलिटिकल पार्टी ज्वाइन कर ली 

MS Dhoni 


Mahendra Singh Dhoni की भी लोकसभा  चुनाव 2024 लड़ने की चर्चा है.  जब वे रिटायर हुए थे जब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी और मनोज बाजपेई ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की सलाह दी थी. लेकिन धोनी ने इस बारे में अबतक कुछ कहा नहीं है. 



Tags:    

Similar News