सवाल: लड़कियों के दोनों टांग के बीच क्या होता है?

IAS इंटरव्यू में ज्यादातर पूछे जाने वाला यही सवाल है. जिसे आप आराम से पढ़ ले.;

Update: 2022-03-07 04:49 GMT

GK

Rewa Riyasat, New Delhi: देश में ऐसी कई परीक्षाएं होती है जिनमे अजीब तरह के सवाल पूछे जाते है. सवाल थोड़ा घुमाऊ जरूर होते है लेकिन इनके जवाब आपके पास रहते है. इन सवालो के जवाब आपके पास होने के बावजूद आप अपना दिमाग नहीं भिड़ा पाते है. ज्यादातर देखा गया है की IAS इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते है. IAS के लिखित परीक्षा में तो ज्यादातर लोग पास हो जाते है लेकिन जब इंटरव्यू की बारी आती है तो आधे से अधिक पहले ही सवाल से बाहर हो जाते है. IAS इंटरव्यू के सवाल इतने घुमाऊ रहते है की बड़े-बड़े लोगो की सिट्टी-पिट्टी गोल हो जाती है. तो भैया अगर आप भी IAS एग्जाम पास कर लिए है और इंटरव्यू की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल के बारे में बताने जा रहे है जिसको पढ़ आपका सिर चकरा जायेगा. 

IAS interview को पास करने के लिए आपके पास आत्मविश्वास की जरुरत है. ऐसे में आप रट्टू तोता न बने. क्योकि ज्यादातर सवाल सलेबस से बाहर के पूछे जाते है. चलिए जानते है इन सवालो को... 

1- लड़कियों के दोनों टांगों के बीच में क्या होता है? जानिए इसका सही जवाब

उत्तर : घुटने

2. वह क्या है जिसे आप एक बार खा कर दोबारा नहीं खाना चाहते हैं ?

उत्तर : धोखा

3. वह क्या चीज है जिसे लड़के रोज पहनते हैं और लड़की साल में एक बार पहनती है?

उत्तर : जनेऊ

4. ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम भी आती है?

उत्तर : चीनी भाषा

5. ऐसी कौन सी चीज है जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?

उत्तर : लॉन्ग

IAS इंटरव्यू में ज्यादातर ये सवाल पूछे जाते है. ऐसे में इन सवालो को आप एक बार जरूर पढ़े. 

Tags:    

Similar News