New Year Celebration History: 5000 वर्ष पहले न्यू ईयर की हुई थी शुरूआत, 1582 में ग्रेगेरियन कैलेंडर को मिली थी मान्यता, आज दुनिया कायम

New Year Celebration History: आज दुनिया भर में न्यू ईयर का जश्न है और इसकी शुरूआत 1582 में हुई थी

Update: 2023-01-01 12:18 GMT

New Year Celebration History: आज दुनिया भर में न्यू ईयर का जश्न मनाया जा रहा है। इसकी शुरूआत 5000 वर्ष पहले ग्रेगेरियन कैलेंडर के हिसाब से हुई थी। जिसे दुनिया भर के लोग मनाते हुए आज एक दूसरे को नए वर्ष की बंधाई देने के साथ ही 2023 की मंगल कामना कर रहे है। जिससे यह पूरा वर्ष खुशियों और अच्छे सौगातों के साथ व्यतीत हो सकें।

इतना ही नही नए वर्ष की शुरूआत में हर कोई पूजा-प्रार्थना भी करके वर्ष की मंगल कामना कर रहा है, हो भी क्यू न 2023 के 365 दिनों में अच्छा हो इसके लिए भगवान और बड़ों का आर्शीवाद तो वही 1 जनवरी को लोग उत्सव के रूप में मनाते हुए परिवार के साथ घूमना-फिरना और वर्ष भर के लिए अच्छा प्लान करना सब कुछ शामिल है।

नई शुरूआत की प्रतिज्ञा

नए वर्ष यानि की हर किसी का सोचना रहता है कि अंदर की बुराई को दूर करके कुछ नई शुरूआत की जाए। जैसे अगर कोई किसी भी तरह के नशे का सेवन करता है तो उसे वह छोड़ने के लिए मन में प्रतिज्ञा लेता है, तो वही नई शुरूआत यानि की सेहत अच्छी हो इसके लिए तरह-तरह का प्लान करता है। ये अलग बात है कि उसका प्लान समय के साथ बदल भी जाता है और कई बार लोग अपने पुराने दिनचर्या में आ जाते है।

हैप्पी हॉर्मोन करवाता है प्रतिज्ञा

विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्लान डेपामाइन एवं सेरोटोनिन करवाता है। यह एक तरह का हॉर्मोन है, और इसे हैप्पी हॉर्मोन कहा जाता है। जब मन में एक अलग भावना जगती है तो यह हैप्पी हॉर्मोन काम करने लगता है और लोग अपने जीवनचर्या में बदलांव की भावना को लेकर प्रतिज्ञा करते है।

ऐसे हुई न्यू ईयर की शुरूआत

जिस 1 जनवरी को न्यू ईयर आज दुनिया भर के लोग मना रहे है उसे 15 अक्टूबर 1582 को मान्यता मिली थी और 1 जनवरी 1582 से यह न्यू ईयर मनाया जा रहा है। इसे ग्रेगेरियन कैलेंडर के हिसाब से मान्यता मिली थी और दुनिया में ग्रेगेरियन कैलेंडर ही चल रहा है। जिससे लोग नया वर्ष मना रहे है।

बताते है कि पहले क्रिसमस-डे से नया वर्ष शुरू होता था। यह डेट तय थी और लोग प्रार्थना आदि करने के साथ ही उत्सव मनाते थें बाद में ग्रेगेरियन कैलेंडर को मान्यमा मिली और उसके हिसाब से न्यू ईयर की शुरूआत हुई, तकरीबन 5000 वर्षो से यह कैलेंडर दुनिया भर में चल रहा है। जिससे लोग मानते हुए न्यू ईयर का जश्न मना रहे है।

Tags:    

Similar News