आज रात आसमान में दिखेगा 'Green Comet' जो 50,000 साल पहले दिखा था, ग्रीन कॉमेट का नजारा कैसे मिलेगा जान लीजिये
How to get the view of Green Comet In India: आज आप वो खगोलीय घटना देख सकते हैं जिसे ना तो आपके पूर्वजों ने कभी देखा होगा और ना ही आपकी आने वाली पीढ़ी देख पाएगी;
How And When To See Green Comet From India: दुनिया के खगोलीय इतिहास के लिहाज से आज सबसे बड़ा दिन है. 2 फरवरी की रात को आप उस खगोलीय घटना के प्रत्यक्षदर्शी हो सकते हैं जिसे इससे पहले शायद ही किसी इंसान दे देखा होगा और शायद आने वाली भविष्य की पीढ़ी भी नहीं देख पाएगी। आसमान रात हरे रंग की तेज रौशनी दिखाई देगी जो एक ग्रीन कॉमेट (Green Comet) की होगी। यह हरा धूमकेतु इससे पहले 50,000 साल पहले देखा गया होगा।
वैज्ञानिकों का कहना है कि पाषाण युग (Stone Age) के वक़्त नीदरलैंड्स में रहने वाले आदिमानवों ने आज से 50000 साल पहले इस Green Comet को देखा होगा। से C/2022 E3 नाम दिया गया है. पृथ्वी से 42 मिलियन किलोमीटर दूर यह ग्रीन कॉमेट 2 फरवरी की रात को हरी चमकदार रौशनी से रंगने वाला है.
हरे धूमकेतु को कैसे और कब देखें
How and When to See the Green Comet: इस C/2022 E3 यानी Green Comet की बात पूरी दुनिया में हो रही है. NASA, ISRO, चाइना, ऑस्ट्रेलया, रूस, फ़्रांस जैसे देशों की अंतरिक्ष शोध संस्थाएं इसपर नज़र बनाए हुई हैं. इस ग्रीन कॉमेट को हर कोई देखना चाहता है क्योंकी आप इसे दोबारा नहीं देख पाएंगे।अब यह सीधा 50 हज़ार साल बाद ही वापस लौटेगा।
ग्रीन कॉमेट हरा रंग का क्यों है?
Why is the Green Comet green in colour: इस कॉमेट को ग्रीन कॉमेट इसी लिए कहा जा रहा है क्योंकि इसकी पूँछ हरा रंग छोड़ती है. ऐसा कार्बन मॉलिक्यूल्स और सूर्य की पराबैगनी किरणों के बीच कैमिकल रिएक्शन की वजह से होता है.
भारत में कब और कैसे देखें हरा धूमकेतु
Best Time To Catch The Green Comet From India: ये वन इन अ लाइफ टाइम व्यू देखने के लिए आप एक्साइटेड होंगे। हरा धूमकेतु रात के आसमान में 22:12 पर सबसे ऊंचा होगा। धूमकेतु का पता लगाने के लिए, अपने उत्तरी क्षितिज से 45 डिग्री ऊपर देखें। यदि आप शाम के समय चट्टान की एक झलक देखना चाहते हैं, तो ध्यान दें कि यह 18:57 (IST) के आसपास दिखाई देगी, जो आपके उत्तरी क्षितिज से सिर्फ 38 डिग्री ऊपर है। यदि आप भोर में धूमकेतु का दृश्य चाहते हैं, तो अपने उत्तरी क्षितिज से सिर्फ 19 डिग्री ऊपर 06:09 के आसपास आकाश को देखें।