GK Quiz In Hindi: पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?

GK Quiz With Answers In Hindi: कई बार नौकरी या पढ़ाई के दौरान ऐसे प्रश्न पूछ लिए जाते हैं जिससे जानने के बाद लोगों के दिमाग हिल जाते हैं।;

Update: 2023-07-23 13:36 GMT

Papita Ke Sath Kya Khane Se Aadmi Mar Sakta Hai: कई बार नौकरी या पढ़ाई के दौरान ऐसे प्रश्न पूछ लिए जाते हैं जिससे जानने के बाद लोगों के दिमाग हिल जाते हैं। तो वही कई बार इस तरह के प्रश्न नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं। आज प्रश्न यह है कि पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर (Papita Ke Sath Kya Khane Se Aadmi Mar Jata Hai) सकता है? इसका बहुत ही सहज उत्तर है लेकिन जब तक हमें पता नही होता यही अगूढ लगता है।

आइये जाने कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-ः

प्रश्न-- डूरंड कप का संबंध किस खेल से है ?

उत्तर-- डूरंड कप का संबंध फुटबॉल खेल से है।

प्रश्न-- भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया ?

उत्तर-- भारतीय संविधान में पहला संशोधन 1951 किया गया।

प्रश्न-- इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?

उत्तर-- इंद्रधनुष में 7 रंग होते हैं।

प्रश्न-- भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ?

उत्तर-- उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई 36000 किलोमीटर है।

प्रश्न-- किस मुगल शासक ने ” दीन दृ ए दृ इलाही ” धर्म चलाया था ?

उत्तर-- मुगल शासक अकबर ने ” दीन दृ ए दृ इलाही ” धर्म चलाया था।

प्रश्न-- कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे ?

उत्तर-- बदरुद्दीन तैयब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे।

प्रश्न-- बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?

उत्तर-- बांदीपुर अभयारण्य कर्नाटक में है।

प्रश्न-- किसने खालसा पंथ की स्थापना की थी ?

उत्तर-- गुरु गोविंद सिंह खालसा पंथ की स्थापना की थी ।

प्रश्न-- 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?

उत्तर-- सरदार बल्लभ भाई पटेल ने 1928 के बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व किया था।

प्रश्न-- पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?

उत्तर-- पपीता के साथ नींबू खाने से आदमी मर सकता है।

प्रश्न-- भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र कहां स्थित है ?

उत्तर-- भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र ट्राम्बे, मुंबई में स्थित है।

प्रश्न-- वेदों में सबसे प्राचीन वेद कौन सा है ?

उत्तर-- ऋग्वेद सबसे प्राचीन वेद है ।

प्रश्न-- किस शहर को झीलों की नगरी कहते हैं ?

उत्तर-- उदयपुर षहर को झीलों की नगरी कहते हैं ।

प्रश्न-- किस भारतीय एथलीट को ‘उड़न परी‘ के नाम से पुकारा जाता है ?

उत्तर-- पीटी उषा को ‘उड़न परी‘ के नाम से पुकारा जाता है।

प्रश्न-- ‘बुली’ शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?

उत्तर-- ‘बुली’ शब्द का प्रयोग हॉकी खेल में किया जाता है।

प्रश्न-- ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में अपना पहला कारखाना कहां खोला था ?

उत्तर-- ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में अपना पहला कारखाना सूरत में खोला था।

Tags:    

Similar News