आखिर टूथपेस्ट के ट्यूब में बनी अलग-अलग रंग की पट्टियों का क्या मतलब होता है?
लाल , हरा ,नीला और काले रंग से बनी इन पट्टियों का मतलब शायद ही आप जानते होंगे। हम हर रोज़ टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे जुडी कई ऐसी;
आखिर टूथपेस्ट के ट्यूब में बनी अलग-अलग रंग की पट्टियों का क्या मतलब होता है? लाल , हरा ,नीला और काले रंग से बनी इन पट्टियों का मतलब शायद ही आप जानते होंगे। हम हर रोज़ टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे जुडी कई ऐसी जानकारियां है जिसके बारे में हमे पता नहीं होता। वेजेटेरियन लोग अक्सर किसी खाद्य पदार्थ पर बने लाल निशान को देखते ही उसे छोड़ देते हैं, क्योकि उन्हें लगता है कि वह नॉनवेज है। क्या आप भी ऐसा करते हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो ये जान लीजिये की हर लाल रंग का मतलब नॉनवेज ही नहीं होता। टूथपेस्ट की ट्यूब पर भी अलग-अलग रंग की पट्टियाँ बनी होती है. आइये जानते हैं इन रंगों का क्या मतलब होता है।