4 August History: क्यों खास है 4 अगस्त, जानें इसके पीछे का इतिहास
4 August Special Day History In Hindi, Today Special Day: इतिहास के पन्नो में हर एक दिन का कुछ न कुछ महत्त्व है।;
4 August Special Day History In Hindi: इतिहास के पन्नो में हर एक दिन का कुछ न कुछ महत्त्व है। आइये जानते हैं इतिहास के पॉइंट ऑफ़ व्यू से 4 अगस्त क्यों महत्वपूर्ण है।
- 4 अगस्त 1886 को कोलंबिया ने संविधान को अपनाया था
- 4 अगस्त 1870 को ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई.
- 4 अगस्त 1914 को ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी
- 4 अगस्त.1929 को अभिनेता, गायक और डायरेक्टर किशोर कुमार का जन्म हुआ था
- 4 अगस्त.1935 को ब्रिटिश राजशाही ने भारत सरकार अधिनियम 1935 को मंजूरी दी थी.
- 4 अगस्त 1961 को अमेरिका के पहले अश्वेत और 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा का जन्म हुआ था.
- 4 अगस्त 2004 को नासा ने Altix सुपरकंप्यूटर KC का नाम कल्पना चावला रखा था
- 4 अगस्त .2008 को सरकार ने भारतीय जहाजरानी निगम (SCI) को नवरत्न का दर्जा दिया था.
- 4 अगस्त 2020 को भारतीय रंगमंच के एक प्रसिद्ध डायरेक्टर और नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के पूर्व निदेशक इब्राहिम अल्काज़ी का निधन.