US में दिल्ली, मद्रास, इंदौर तो स्कॉटलैंड में भी है पटना! ऐसे 15 शहर जिनके सेम टू सेम नाम विदेशी शहरों के भी हैं

विदेशों में भारतीय शहरों के नाम वाले शहर: आपको जानकार हैरानी होगी की एक दिल्ली अमेरिका में भी है;

Update: 2022-07-04 11:54 GMT

विदेशों में भारतीय शहरों के नाम वाले शहर:  आपने ये तो सुना होगा कि हर इंसान का एक जुड़वा भी होता है जो इस दुनिया के किसी भी कोने में हो सकता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शहरों के भी जुड़वा हो सकते हैं. कहने का मतलब है कि भारत में ऐसे 15 शहर हैं जिनके नामपर विदेशों में भी सेम टू सेम नाम वाले शहर मौजूद हैं. है ना कमाल की बात. 

विदेशों के ऐसे शहरों के नाम जिस नाम के शहर भारत में भी हैं. (Names of such cities of foreign countries whose names are also in India)

एक Delhi USA में भी है 

दिल्ली भारत की राजधानी है, जिसे कहते तो दिल्ली हैं लेकिन लिखते Delhi हैं. USA में भी Delhi नाम का शहर बसा है. जिसे वहां भी डेल्ही कहा जाता है. 

स्कॉटलैंड का Patna 

एक पटना तो अपने बिहार में है और एक Patna Scotland में भी है.

जापान का Kochi 

केरल का सबसे खूबसूरत शहर कोच्ची है और सेम टू नाम और उच्चारण वाला एक Kochi जापान में भी है जो टूरिज्म के लिए ही फेमस है 

USA का Calcutta 

वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता को पहले कैलकटा Calcutta कहा जाता था. अब Kolkata कहा जाता है. लेकिन USA में भी एक Calcutta है 

USA में नवाबों का शहर Lacknow भी है मियां 

यूपी की राजधानी जिसे नवाबों का शहर कहते हैं ठीक वैसे ही स्पेलिंग वाला एक शहर Lacknow USA में है. नाम चोरी करना कोई USA से सीखे 

पाकिस्तान में भी Hyderabad 

एक हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी है जो बिरियानी के लिए काफी फेमस है और दूसरा Hyderabad पाकिस्तान में है 

USA का Salem 

सालेम नाम का एक शहर तमिलनाडु में है और Salem नामका शहर USA में भी है 

अमरीका का Indore 

भारत का सबसे स्वच्छ शहर एमपी का इंदौर है वैसा ही अमेरिका के वर्जीनिया में भी एक Indore है. है न मजे की बात 

बिहार में भी Dhaka है 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका है और एक Dhaka अपने बिहार में भी है 

राजस्थान में भी Bali 

इंडोनेशिया में सबसे ज़्यादा घूमे जाने वाला शहर बाली है और हिंदुस्तान के राजस्थान में भी एक शहर का नाम Bali ही है 

ई ऑस्ट्रेलिया का Thane है रे बाबा 

महाराष्ट्र में भी Thane और ऑस्ट्रेलिया में भी ठाणे है रे बाबा 

Faridkot तो पाकिस्तान में भी है 

ये तो सब जानते हैं की पाकिस्तान में भी पंजाब है लेकिन पंजाब के एक शहर फरीदकोट जैसा शहर Faridkot पाकिस्तान में भी है 

अमेरिका में भी Madras 

चेन्नई का पुराना नाम मद्रास है और अमेरिका के ऑरेगोन में भी एक Madras है और इसका नाम इंडिया वाले मद्रास पर ही रखा गया है

ऑस्ट्रेलिया का Surat 

गुजरात का डाइमंड हब सूरत है और ऑस्ट्रेलिया में भी Surat है जहां दुनिया का 90% हीरा निकलता है 

USA में अपना Bombay 

मुंबई को पहले Bombay ही कहा जाता था और अमरीका में के नार्थवेस्ट में एक शहर का नाम अभी भी बॉम्बे ही है 



Tags:    

Similar News