Youtuber Agastya Chauhan Died: यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत! 300 Km की स्पीड से बाइक चला रहे थे
Youtuber Agastya Chauhan अपनी Ninja Zx 10R में 300 Km की स्पीड से वीडियो बना रहे थे
Youtuber Agastya Chauhan Accident Video: यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई (Youtuber Agastya Chauhan died in a road accident). वह अपनी Ninja ZX 10R बाइक से 300 Kmph की स्पीड से वीडियो बना रहे थे. इतनी रफ़्तार को वह कंट्रोल नहीं कर पाए और बाइक डिवाइडर से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि अगस्त्य को अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं बचा
यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की सड़क हादसे में मौत
अगस्त्य चौहान बाइक राइडिंग करते हुए व्लॉग बना रहे थे. वह दिल्ली से आगरा वाले यमुना एक्सप्रेस वे में 300 Kmph की स्पीड से बाइक दौड़ा रहे थे. यमुना एक्सप्रेसवे के 47 किमी वाले माइलस्टोन पर उनकी सुपर बाइक डिवाइडर से टकरा गई. अगस्त्य दूर जाकर गिरे और काफी दूर तक सड़क में घिसटते थे. उनका हेलमेट चकनाचूर हो गया. उनकी बाइक तहस-नहस हो गई. और मौके पर ही अगस्त्य चौहान ने दम तोड़ दिया
कौन थे अगस्त्य चौहान
Who Was Agastya Chauhan: अगस्त्य देहरादून के रहने वाले थे. उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी. वह देहरादून के चकराता रोड में मौजूद कापरी ट्रेड सेंटर के पास रहते थे. 3 मई को अगस्त्य नॉएडा से दिल्ली जा रहे थे. अपनी सुपर बाइक को 300 Kmph की स्पीड में भागकर वह व्लॉग बना रहे थे. इंस्टाग्राम में उनके 149K और यूट्यूब में 1.2 मिलियन फॉलोवर्स थे.
रिपोर्ट के अनुसार हादसे के बाद सुचना मिलते ही टप्पल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अगस्त्य की डेड बॉडी को नोएडा लेकर आई. शव को कैलाश हॉस्पिटल में रखा गया. पुलिस ने अगस्त्य की मौत की जानकारी उनके परिवार वालों को दी. पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले अगस्त्य का शव देहरादून लेकर चले गए.