जोधपुर में कार के अंदर जिंदा जल गया युवक, केवल कंकाल ही निकला बाहर
जोधपुर में एक ऐसा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिससे लोगों के दिल दहल गए। हादसे के बाद जहां कार में आग भड़क उठी तो वहीं युवक कार के अंदर फंस गया।
जोधपुर में एक ऐसा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिससे लोगों के दिल दहल गए। हादसे के बाद जहां कार में आग भड़क उठी तो वहीं युवक कार के अंदर फंस गया। आग की लपटों के बीच वह तड़पता रहा किंतु उसे कार से बाहर आने का मौका नहीं मिल सका। बताया गया है कि युवक अपनी पत्नी को पीहर छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया।
टैंकर ने मारी कार को टक्कर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोईन्ता निवासी हड़मत सिंह 24 वर्ष बीती शाम अपनी पत्नी को पीहर के यहां छोड़ने फतेहगढ़ स्थित कोड़ियासर गया हुआ था। पत्नी को कोड़ियासर छोड़कर वह अपने गांव जाने के लिए रवाना हुआ। रात्रि तकरीबन 8 बजे सोईन्तरा के पास खाने के ऑयल से भरे टैंकर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना वीभत्स था कि हड़मत सिंह की कार उछलकर सड़क के साइड में जा गिरी। जिसके बाद कार आग की लपटों से घिर गई। इस दौरान हड़मत को कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला जिससे झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई। आग की लपटें तीव्र होने के कारण उसके पास तक जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पाया।
टैंकर चालक मौके से हुआ फरार
आग पर काबू पाने में लगभग एक घंटे का समय लग गया। हादसे के बाद केवल उसका कंकाल ही शेष नजर आ रहा था। थाना अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि कार में लगी नंबर प्लेट के अनुसार कार पैंप सिंह पुत्र बाबू सिंह राजपूत निवासी काकांणी की है। मृतक अपनी बुआ के बेटे पेंप सिंह पुत्र बाबू सिंह राजूपत के पेट्रोल पंप पर विगत कई वर्षों से मुनीम का कार्य करता था। पुलिस ने टैंकर जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है जबकि हादसे के बाद टैंकर चालक फरार बताया गया है। हादसे के बाद कार आग का गोला बन गई थी युवक को निकलने का मौका नहीं मिला जिससे वह जलकर कंकाल की शक्ल में नजर आया।