Yo Yo Honey Singh को गैगस्टर Goldy Brar ने जान से मारने की धमकी दी! सिद्धू मूसेवाला को भी इसी ने मरवाया था

Honey Singh gets death threats from gangster Goldy Brar: हनी सिंह को गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी;

Update: 2023-06-21 12:01 GMT

Honey Singh Death Threat Goldy Brar: भारत के मशहूर रैपर और सिंगर योयो हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है  (Yoyo Honey Singh gets death threats from gangster Goldie Brar). हनी  सिंह धमकी के बाद सहम गए हैं और उन्होंने पुलिस में इस घटना को लेकर FIR दर्ज करवाई है. बता दें कि Goldy Brar और कोई नहीं वही गैंगस्टर हैं जिसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ मिलकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या करवाई थी. 

गौरतलब है कि Goldy Brar भारत के लिए मोस्ट वांटेड गैंगस्टर है. जो कनाडा में छिपा बैठा है. सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस गोल्डी बराड़ को इंडिया लाना चाहती है. गोल्डी बराड़ खुद छिपा बैठा है लेकिन वो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा है. गोल्डी बराड़ ने अब हनी सिंह को जान से मारने की धमकी दी है. 

हनी सिंह को गोल्डी बराड़ ने दी जान से मारने की धमकी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Goldy Brar ने Honey Singh को एक वौइस् मैसेज भेजकर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद Honey Singh ने दिल्ली पुलिस से इस बात की शिकायत की है. बताया गया है की रैपर ने इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात भी की है. और प्रोटेक्शन मांगा है. 

हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी 

Goldy Brar और लॉरेंस बिश्नोई ऐसे गैंगस्टर हैं जो किसी का कत्ल करने से पहले उसे जान से मारने की धमकी देते है और कत्ल करने के बाद पब्लिकली अपना जुर्म कबूल भी करते हैं. इन्ही लोगों ने Sidhu Moosewala को भी जान से मारने की धमकी दी थी. और धमकी देने के कुछ दिनों बाद बीच राह में सिद्धू को गोलियों ने भून डाला था. अब Gangster Goldy Brar ने Honey Singh को खत्म करने की धमकी दी है. इसी लिए रैपर बेचैन है. 


Tags:    

Similar News