हरियाणा के भिवानी में गौ तस्करों को कार में जिंदा जला देने का पूरा मामला
Cow smugglers being burnt alive in a car in Bhiwani Haryana: हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को बोलरो कार में जिंदा जला दिया गया है;
Cow smugglers being burnt alive in a car in Bhiwani Haryana: हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को बोलरो कार में जिंदा जला दिया गया है. आरोप है कि मृतक गौ तस्करी करते थे, जिन्हे पुलिस ने पकड़ा और गौ रक्षकों को सौंप दिया। मामला भिवानी का है, जहां बुलेरो गाड़ी में दो लोगों के जले हुए शव बरामद हुए. बताया गया है कि दोनों को पहले बुरी तरह पीटा गया और कार में बैठकर उसमे आग लगा दी गई. मृतकों के नाम जुनैद और नासिर हैं. दोनों राजस्थान के भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. पुलिस के अनुसार जुनैद और नासिर के खिलाफ गौ तस्करी के 5 केस दर्ज थे.
हरियाणा में गौ तस्करों को जिंदा जलाने का पूरा मामला
भरतपुर जिले में गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव घाटमीका निवासी खालिद ने थाने में 15 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. आरोप लगाया कि उनके चचेरे भाई जुनैद और नासिर को हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू ने अगवा कर लिया है. ये पांचों लोग बजरंग दल से जुड़े हैं.
खालिद का कहना है कि-
पीरुका गांव के 5 लोगों ने जुनैद और नासिर का अपहरण कर लिया था. एक अजनबी ने मुझे बताया कि दोनों को 8 से 10 लोगों ने बुरी तरह मारा है और वो जंगल में गंभीर रूप से घायल पड़े हैं. जुनैद और निसार के मोबाइल बंद मिले. मैंने उसकेपरिवार वालों को घटना के बारे में बताया. हम जंगल पहुंचे तो वहां पर कुछ आदमी मिले और मौके पर टूटे हुए शीशे मिले. पता चला कि मार-पीट करने वाले लोग जुनैद और निसार को उनकी ही बोलेरो गाड़ी में ले गए. और उन्हें कार में बैठाकर आग लगा दी
भरतपुर के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव का कहना है कि- पुलिस में दो लड़कों के अपहरण होने की FIR दर्ज हुई थी. उनकी रातभत तलाशी हुई मगर उनका पता नहीं चला. सुबह उनकी बोलोरे गाड़ी भिवानी जिले में जली हुई हालत में बरमाद हुई. जिसके अंदर उन्ही दो लड़कों के जले हुए शव थे जिनका अपहरण हुआ था. उनका नाम जुनैद और नासिर था. जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी के 5 मामले दर्ज थे, जबकि नासिर का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है
बताया गया है कि जुनैद और नासिर की हत्या करने वाले आरोपियों के नाम निमूलथान, श्रीकांत निमरोडा, लोकेश, रिंकू सैनी, मोनू मानेसर हैं जो बजरंग दल के कार्यकर्त्ता हैं. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा
इस मामले में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा- "दो दिन पहले जुनैद और नासिर को अगवा कर लिया गया था. आज उनकी जली हुई लाशें मिलीं हैं. पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं."जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए.
पुलिस और CIA की कोई भूमिका नहीं
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जुनैद और नासिर की बोलेरो को टक्कर मारकर पकड़ा था। इसके बाद अधमरी हालत में उन्हें बजरंग दल के लोगों को सौंप दिया। इन्होंने गोतस्करी के शक में दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जला दिया।
परिवार का दावा है कि घटना के वक्त फिरोजपुर-झिरका की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) की टीम मौजूद थी। दोनों को बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद ये लोग जुनैद और नासिर को पुलिस स्टेशन ले गए, लेकिन पुलिस ने हालत देखकर हिरासत में लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद बोलेरो समेत जिंदा जलने की खबर आई।'
इस मामले में CIA इंचार्ज वीरेंद्र सिंह का स्टेटमेंट आया है. उनका कहना है कि- इस मामले में CIA का कोई लेना देना नहीं है. ना उन्होंने किसी आरोपी को पकड़ा न ही किसी दल के लोगों को सौंपा। हम उस दिन थाने में थे, पता नहीं पीड़ित परिवार CIA पर आरोप किस आधार पर लगा रहा है.
मृतक जुनैद 35 साल का था जिसपर 5 बार गौ तस्करी के आरोप थे, और दूसरा मृतक नासिर 28 साल का था. दोनों चचेरे भाइयों का बुधवार को अपहरण हुआ था. और अब उनका जला हुआ कंकाल उनकी ही कार में मिला है. जले हुए कंकाल DNA टेस्ट करने के लिए भेज दिए गए हैं और पुलिस इस मामले की जांच और फरार आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है.