वारंगल: चॉकलेट खाने से 8 साल के बच्चे की मौत, पापा ऑस्ट्रेलिया से लेकर आए थे
Warangal 8 year old child dies after eating chocolate: तेलंगाना के वारंगल में 8 साल के बच्चे की मौत चॉकलेट खाने से हुई है
चॉकलेट खाने से मौत: तेलंगाना के वारंगल में चॉकलेट खाने एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई है. उस चॉकलेट को बच्चे के पिता ने ऑस्ट्रीया से अपने साथ लाइ थी. पुलिस ने बताया कि वारंगल के रहने वाले कंघन सिंह ने अपने बेटे के लिए विदेश से चॉकलेट लेकर आए थे. जैसे ही उनके बेटे संदीप (8) ने चॉकलेट खाई उसके ठीक बाद ही दम घुटने से उसकी मौत हो गई
चॉकलेट गले में फंस गई थी
बताया गया है कि संदीप के गले में चॉकलेट फंस गई थी. जिसके कारण वह साँस नहीं ले पा रहा था. उसका गला चोक हो गया था. उसे लोगों ने हॉस्पिटल तक पहुंचाया मगर इस दौरान दम घुटने से संदीप की मौत हो गई.
चॉकलेट स्कूल लेकर गया था
संदीप पापा की ऑस्ट्रेलिया वाली चॉकलेट को अपने स्कूल लेकर गया था. जैसे ही रिसेस के वक़्त उसने चॉकलेट खाई वह हांफने लगा. वह ठीक से साँस नहीं ले पा रहा था. टीजर ने स्कूल के मैनेजमेंट को यह जानकारी दी और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. मगर वह बच नहीं पाया। डॉक्टर्स ने बताया कि संदीप की मौत दम घुटने से हुई है
चॉकलेट से पहले भी गई है बच्चे की जान
कुछ दिन पहले कर्नाटक के उड्डपी में एक 6 साल की मासूम के गले में चॉकलेट फंसने से मौत हो गई थी. मृतक समन्वि पुजारी स्कूल बस में चॉकलेट खा रही थी. लेकिन वह रैपर भी साथ में निगल गई. जिससे उसकी मौत दम घुटने से हो गई. समन्वि को वह चॉकलेट उसकी मां ने स्कूल जाते वक़्त दिया था
ऐसी ही घटना भोजपुर में हुई थी जब 12 साल के बच्चे की चॉकलेट खाने से मौत हो गई थी. आरोप था कि दुकानदार ने चॉकलेट में जहर मिलाया था