आतंकी संगठन ने RSS के 30 नेताओं की टारगेट लिस्ट जारी की, कहा- घाटी में खून बहाएंगे
Terrorist organization released target list of 30 RSS leaders: आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' ने जम्मू कश्मीर के RSS नेताओं की टारगेट लिस्ट जारी की है;
द रेजिस्टेंस फ्रंट ने RSS के 30 नेताओं की टारगेट लिस्ट जारी की: जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान का इस्लामिक आतंकी संगठन सक्रीय हो गया है. द रेजिस्टेंस फ्रंट ने RSS के 30 नेताओं को मारने की धमकी दी है. इस आतंकी संगठन ने जम्मू-कश्मीर के 30 RSS नेताओं की नाम सहित टारगेट लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि इन्हे मारकर घाटी में खून बहाया जाएगा।
इस्लामिक आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने यह लिस्ट संघ प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान के बाद जारी की है. गौरतलब है कि एक अप्रेल को RSS चीफ ने कहा था ''आजादी के 7 दशकों बाद भी पाकिस्तान खुश नहीं है। उसे अब यह भरोसा हो गया है कि बंटवारा एक भूल थी। अखंड भारत एक सच था और बंटा हुआ भारत एक बुरा सपना''
उन्होंने कहा था कि- अखंड भारत यानी अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और तिब्बत यह एक सच थे। बंटा हुआ भारत बुरा सपना है। ये 1947 के पहले का भारत था। जो लोग जिद के चलते भारत से अलग हुए, क्या वे खुश हैं? वहां आज दर्द है। भारत में खुशी है।
इस बयान के बाद द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जम्मू कश्मीर के 30 RSS नेताओं को जान से मारने की खुली धमकी दी है.
क्या है द रेजिस्टेंस फ्रंट
द रेजिस्टेंस फ्रंट एक इस्लामिक आतंकी संगठन है जो लश्कर ए तैयबा की एक ब्राँच है. यह ग्रुप जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के खिलाफ कैम्पेन चलाता है. यह बिलकुल तहरीक-ए-मिल्लत इस्लामिया और गजनवी हिंद जैसे दूसरे संगठनों जैसा है।
इन RSS नेताओं का टारगेट लिस्ट में नाम है