रीवा : पति के जुल्म से पत्नी ने तोड़ दिया दम, पुलिस आरोपी पति की कर रही तलाश
रीवा : पति के जुल्म से पत्नी ने तोड़ दिया दम, पुलिस आरोपित की कर रही तलाश रीवा। जिले के सगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली राजकली कोल की मारपीट;
रीवा : पति के जुल्म से पत्नी ने तोड़ दिया दम, पुलिस आरोपी पति की कर रही तलाश
रीवा। जिले के सगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली राजकली कोल की पति से मारपीट के चलते मौत हो गई। उसके ससुर की शिकायत पर थाना की पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका के शरीर पर जलने के कई निशान पाये गये है। जिससे माना जा रहा है कि तेल डालकर न सिर्फ उसे जलाया गया है बल्कि गर्म चिमटा से मारपीट की है।
यह भी पढ़े : पत्नी करती रही इंतजार, पति पहुंचा हवालात, सालियों को जलवा दिखाना पड गया भारी…
पति की पुलिस कर रही तलाश
सगरा थाना प्रभारी ओंकर द्विवेदी मौके पर पहुच कर जंहा जांच किये है वही एफएसएल टीम की भी मदद ली गई है। प्रथम दृष्टा में जो साक्ष्य पाये गये है। उसके तहत पुलिस घटना की तहत तक जाने के लिये के महिला के पति कमलेश कोल की तलाश कर रही है।
कमरे से निकल रही थी चीख
घटना की जांच के दौरान पुलिस को बताया गया कि कमरे के अंदर से महिला के चीखने की आवाज आ रही थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। माना जा रहा है कि घटना की रात पति ने पत्नी के साथ इतना जुल्म ढाया कि वह दम तोड़ दी।
यह भी पढ़े : कांटा लगा गर्ल को पति ने गोंद में उठाकर कर डाला कुछ ऐसा की मच गया सोशल मीडिया में हड़कंप…
यह भी पढ़े : पत्नी की हत्या में न्यायालय ने पति को पाया दोषी, आजीवन कारावास की दी सजा : REWA NEWS
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like