भगवान् कृष्ण की नगरी मथुरा में विदेशी लड़की के साथ रेप, हड़कंप
भगवान् कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन में विदेशी युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीडि़त लड़की नाबालिग है और वह यूक्रेन की रहने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेप का आरोप आनंद नाम के पाकिस्तानी युवक पर लगा है।
पीडि़ता के पिता के मुताबिक, वह पिछले पांच वर्षों से वृंदावन में रह रहे हैं और यहां भजन संध्या में गाने-बजाने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी भी यहां रह कर संगीत सिखाने का कार्य करता है। वह पिछले पांच वर्षों से पीडि़ता के घर लगातार आता-जाता रहा है।
इस दौरान एक दिन वह लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और एकांत जगह पर उसने उसके साथ रेप किया। आनंद पाकिस्तान के कराची शहर का रहने वाला है। कान्हा की नगरी में विदेशी युवती के साथ रेप की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी उदय शंकर ने बताया कि वृंदावन कोतवाली में विदेशी युवती के साथ रेप का मामला संज्ञान में आया है। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।