झारखंड मॉडलिंग स्कूल संचालक पर रेप केस दर्ज: मॉडल ने कहा- तनवीर ने अपना नाम यश बताया, फिर मुसलमान बनने का दबाव डाला
Jharkhand Modeling School Director Rape Case: मॉडल मानवी राज (Model Manvi Raj) ने रांची मॉडलिंग स्कूल के संचालक तनवीर अख्तर (Director of Ranchi Modeling School Tanveer Akhtar) पर रेप का आरोप लगाया है
Ranchi Modeling School Director Rape Case: झारखंड की राजधानी रांची में संचालित रांची मॉडलिंग स्कूल के डायरेक्टर तनवीर अख्तर पर रेप का (Tanveer Akhtar director of Ranchi Modeling School, has been accused of rape) आरोप लगा है. मॉडल मानवी राज सिंह (Model Manvi Raj Singh) ने Tanveer Akhtar पर लव जिहाद और रेप के आरोप लगाए हैं.
बिहार के भागलपुर की रहने वाली मॉडल मानवी राज सिंह पहले रांची मॉडलिंग स्कूल में काम करती थी. आरोप है कि Ranchi Modeling School के संचालक तनवीर अख्तर ने अपनी मजहबी पहचान छिपाकर खुद को यश बताया था. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए और जब शादी की बात आई तो तनवीर ने अपनी पहचान उजागर कर मानवी राज सिंह को इस्लाम मजहब कबूल करने और शादी करने का दबाब बनाने लगा
मानवी ने यूट्यूब में एक वीडियो अपलोड कर कहा- मैं मर जाऊंगी, लेकिन अपना धर्म नहीं बदलूंगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मुझे इस हैवान से बचाएं। कल को वो क्या करेगा, मुझे नहीं पता। मैं हिंदू हूं, कभी मुस्लिम से शादी नहीं करूंगी।"
मानवी ने तनवीर पर क्या आरोप लगाए
मानवी राज सिंह ने कहा- मैं 2020 में भागलपुर से रांची मॉडलिंग स्कूल में गई. जहां मेरी मुलाकात तनवीर से हुई. उसने अपना नाम यश बताया और अपनी धार्मिक पहचान हिन्दू जाहिर किया। मैंने डेढ़ साल तक वहीं काम किया और इस दौरान कई मानसिक प्रताड़ना सही. मैं किसी तरह मुंबई आ गई जिसके बाद से तनवीर मुझे ब्लैकमेल करने लगा.
उसने मुझे मुंबई आकर जान से मारने की कोशिश की, वह मेरी फोटोज से मुझे ब्लैकमेल करता है. वो मुझे मुसलमान बनाकर मुझसे शादी करना चाहता है. मैंने पहले उसके खिलाफ कोर्ट में शिकायत थी कि जिसके बाद उसने आगे से ऐसी हरकतें ना करने की बात कही थी. जिसके बाद मैंने केस वापस ले लिया। मगर वो फिर से मुझे परेशान करने लगा है.
मैंने तनवीर के परिवार में उसकी बहन शाजिया और उसके पति शादाब खान को सब पता दिया है. वो दोनों भी कहते हैं कि तनवीर कुछ भी करके तुमसे ही शादी करेगा। तनवीर मुझे गंदे मैसेज भेजता है, मेरे परिवार को मारने की धमकी देता है.
पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर तनवीर अख्तर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376 (2), 376 (N), 328, 506, 504, और 323 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है।