ओडिशा बेरहामपुर: हिस्ट्रीशीटर ने महिला जज के गले में चाक़ू अड़ा दिया, पेशी की तारिख पता करने गया था
महिला जज की गर्दन में चाक़ू अड़ा दिया: ओडिशा के बेरहामपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने कोर्ट में महिला सब डिवीजिनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पर हमला कर दिया;
महिला जज की गर्दन में चाक़ू अड़ा दिया: ओडिशा के बेरहामपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने कोर्ट में घुसकर महिला सब डिवीजिनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के गले में चाक़ू अड़ा दिया। आरोपी ने महिला जज प्रज्ञा प्रतिहारी के गले में करीब 10 सेकेंड तक चाक़ू रखे रहा. जिसके बाद कोर्टरूम में मौजूद वकीलों ने आरोपी को पकड़ लिया और जज की जान बच गई.
मामला ओडिशा के बेरहामपुर सब डिवीजिनल ज्यूडिशियल का है। जहां हिस्ट्रीशीटर आरोपी भगवान साहू ने महिला जज के ऊपर हमला किया है. वह कोर्ट में बड़ा सा चाक़ू लेकर गया था और काफी नशे में था. आरोपी जमानत पर था और अपनी पेशी की डेट मालूम करने के लिए गया था.
महिला जज के गले में चाक़ू अड़ाने का मामला
बेरहामपुर के SP ने बताया है कि यह घटना सोमवार दोपहर 2 बजे की है. भगवान हिस्ट्रीशीटर है। उस पर बड़ा बाजार पुलिस स्टेशन में पहले से 4 केस दर्ज हैं। भगवान साह बर्तनों का काम करता है उसके ऊपर हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ के कई मामले हैं. आरोपी इन्ही मामलों में अपनी कोर्ट की पेशी के बारे में पूछने गया था। वहीं उसने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी है।
बताया गया है कि आरोपी भगवान साहू कोर्ट में जाकर हल्ला कर रहा था. वो नशे में चूर था और बार बार अपनी पेशी की तारिख जानने के लिए कोर्ट में मौजूद कर्मचारियों को परेशान कर रहा था. तभी जब जज से उसका सामना हुआ तो वह उनपर हमला करने के लिए आगे बढ़ा. आरोपी ने जज को देखते ही उन्हें पीछे से पकड़ लिया और गले में चाक़ू अड़ा दिया। जिसके बाद उसे कोर्ट में मौजूद वकीलों ने पकड़ लिया