MP: कोचिंग टीचर बना हैवान, छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करता था रेप फिर अपने साथियो पर भी परोस देता था...
MP: कोचिंग टीचर बना हैवान, छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करता था रेप फिर अपने साथियो पर भी परोस देता था...MP: मध्यप्रदेश में एक ऐसा;
MP: कोचिंग टीचर बना हैवान, छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर करता था रेप फिर अपने साथियो पर भी परोस देता था...
MP: मध्यप्रदेश में एक ऐसा मामला आया है जहा ज्ञान देने वाला ही हैवान बन गया. आपको बता दे की ग्वालियर में कोचिंग सेंटर के टीचर और उसके कुछ साथी नाबालिक छात्रा के साथ रोज रेप करते थे. छात्रा चुप होकर रोज उनके अत्याचार सहती रही.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों की पूरी लिस्ट, सभी को जानकारी होना बहुत जरूरी, पढ़िए
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रोज उसे ब्लैकमेल किया जाता था और हर दिन उसका सामूहिक बलात्कार किया जाता था. इस मामले में पुलिस ने टीचर सहित कई साथियो को पकड़ लिया है.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज का पूरा जीवन परिचय, पढ़िए पूरी खबर
दो बार करा चुकी गर्भपात
छात्रा इन दरिंदो का जुर्म हर दिन सहती रही और उसकी इज़्ज़त रोज लुटती रही लेकिन ये हैवान एक बार भी नहीं माने और मिली जानकरी के मुताबिक छात्रा का दो बार गर्भपात भी हो चूका है. फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.Madhya Pradesh: A minor girl was allegedly gang-raped multiple times in Gwalior. Police say, "Accused including her coaching teacher blackmailed her by making objectionable videos of her. Victim says she had undergone abortion twice.Accused arrested, further probe on." (17.07.20) pic.twitter.com/QBSlFyTuIH
— ANI (@ANI) July 17, 2020