मणिपुर हिंसा: विधायक समेत 100 लोगों के घरों में आग लगाई! BSF पोस्ट पर मोर्टार से अटैक हुआ

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. प्रदर्शन दिन ब दिन उग्र होता जा रहा है

Update: 2023-06-05 06:34 GMT

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. बल्कि यहां प्रदर्शन और भी ज़्यादा उग्र हो गया है. काकचिंग जिले के सेरो गांव में कुछ उग्रवादियों ने 100 घरों में आग लगा दी जिसमे एक कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह का भी घर जल गया. बता दें कि बीते एक महीने से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा हो रही है. 

तीन मई से शुरू हुई मणिपुर हिंसा में अबतक 98 लोगों की मौत हो चुकि है. 310 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और 37 हजार से ज़्यादा लोग अपना घर छोड़कर राहत शिविर में शिफ्ट हुए हैं. इस हिंसा के चलते मणिपुर के 11 जिले प्रभावित हो रहे हैं. 

मणिपुर में कांग्रेस विधायक का घर जलाया 

बताया गया है कि रविवार शाम को सेरो गांव में आए कुछ लोग कांग्रेस विधायक रंजीत सिंह के घर में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे. इसके बाद उपद्रवियों ने उनके घर में आग लगा दी. गनीमत रही कि विधायक और उनका परिवार बच गया. पुलिस ने उनके परिवार को सुरक्षित तरीके से निकाल लिया  और रहत शिविर पहुंचाया गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग भुझा दी गई. 

BSF यूनिट पर मोर्टार से हमला 

उपद्रवियों ने BSF के एक दल पर फायरिंग की, BSF पोस्ट पर मोर्टार से हमला किया। हालांकि किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं आई. पुलिस को शक है कि BSF पोस्ट पर हुए हमले के लिए संदिग्ध लोगों ने चुराए हुए हथियारों का इस्तेमाल किया है. 

अमित शाह ने 29 मई को मणिपुर का दौरा किया था. उन्होंने लोगों से अपील की थी कि जिन्होंने हथियार चुराए हैं वो उन्हें लौटा दें और सरेंडर कर दें. जिसके बाद करीब 202 हथियार सरेंडर किए गए. लेकिन हिंसा में कोई कमी नहीं आई. 

Tags:    

Similar News