गुजरात के अंबाजी में बड़ा हादसा: 14 श्रद्धालुओं को कार ने रोंदा, 7 की मौत, 6 घायल
Major accident in Gujarat's Ambaji: गुजरात के अंबाजी में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा घटित हुआ, कार ने 14 लोगों को कुचल डाला;
Ambaji Road Accident: गुजरात के अंबाजी में शुक्रवार बड़ा हादसा घटित हुआ, माता के दर्शन करने जा रहे 14 श्रद्धालुओं को एक तेज़ रफ़्तार कार ने रौंद डाला, इस घटना में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को मोडासा के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अंबाजी सड़क हादसे में मरने और घायल होने वाले पंचलमहल गांव के रहने वाले हैं.
अंबाजी सड़क हादसे में बचने वाले लोगों ने बताया कि एक कार बहुत तेज़ स्पीड में हमारे सामने से आ रही थी, इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और जिस रास्ते से श्रद्धालु पैदल जा रहे थे वहीं घुस गई. 14 लोगों को उस कार ने रौंद डाला, इसके बाद कार जाकर बिजली के खम्बे से टकरा गई. अगर कार खंबे से नहीं टकराती तो 10-12 और लोगों को रौंद डालती
कार ड्राइवर हॉस्पिटल में भर्ती
7 लोगों की जान लेने वाली इनोवा कार को चला रहा ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हुआ है. उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. पुलिस को ड्राइवर ने बताया कि वह पिछले 20 घंटे से लगातार ड्राइव कर रहा था. वह पुणे से उदयपुर जा रहा था. नींद पूरी ना होने के कारण उसे झपकी लग गई और यही गलती ने 7 लोगों की जान लेली।
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की मदद
गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान किया। उन्होंने कहा अरावली के मालपुर के पास अंबाजी के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा के साथ हुआ हादसा दुखद है. राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हज़ार रुपए की मदद करेगी