Kota Bull Attack Video: कोटा में सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत, सींग चेहरे के आरपार हो गई, आख बाहर निकल आई
Kota Bull Attack Video: कोटा में सांड के हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सांड ने बुजुर्ग को कई बार पटका जिससे उनकी मौत हो गई;
Kota Bull Attack Video: राजस्थान के कोटा (Kota Rajasthan) से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां सांड के हमले में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत (Old man died in bull attack Kota )हो गई है. सांड ने वृद्ध को कई बार पटका, हमला इतना तेज था कि सांड की सींग बुजुर्ग के चहरे से आरपार हो गई. मृतक की एक आंख भी बाहर निकल आई. घायल वृद्ध को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया जहां कुछ देर इलाज चलने के बाद उनकी मौत हो गई.
कोटा में सांड के हमले से वृद्ध की मौत
मामला कोटा के साबरमती कालोनी का है. जहां मृतक महेश चंद (62) रविवार सुबह 6 बजे मॉर्निंग वाक पर निकले थे. कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में सांड खड़ा था और तभी सांड ने महेश चंद पर हमला कर दिया। मृतक महेश चंद हाल ही में सरकारी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से रिटायर हुए थे
मृतक के बेटे रघुवीर ने बताया कि आसपास के लोगों ने घर आकर इस घटना की जानकारी दी. मैं जब मौके पर पहुंचा तो पिता जी खून से लथपथ सड़क में पड़े हुए थे. उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां 6 घंटे तक उनका इलाज चला और बाद में उनकी मौत हो गई. घाव इतने गहरे थे कि खून रुक ही नहीं रहा था.
रघुवीर ने बताया कि पिता सांड से बचने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने सांड के दोनों सींग पकड़ लिए तभी सांड ने उन्हें दूर फेंक दिया और वापस से हमला किया। तभी एक सींग उनके चेहरे के आरपार हो गई. उनकी एक आंख बाहर आ गई. गंभीर इंजरी और ब्लड लॉस से उनकी मौत हो गई