कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या! खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था
Khalistani terrorist Hardeep Nijjar killed in Canada: खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ हरदीप निज्जर मारा गया;
Khalistani terrorist Hardeep Nijjar killed in Canada: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हरदीप निज्जर आतंकी संगठन खिस्तान टाइगर फ़ोर्स (KTF) का चीफ था. वह कनाडा में रहकर काफी समय से अपनी भारत विरोधी आतंकी हरकतों को अंजाम दे रहा था.
हरदीप निज्जर को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित गुरुनानक सिंह गुरुद्वारा के पास मौजूद पार्किंग में मारा गया है. दो अज्ञात आरोपियों ने उसे गोलियों ने भून डाला। निज्जर इस गुरूद्वारे का प्रधान था.
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या
जानकारी के मुताबिक आतंकी हरदीप निज्जर गुरूद्वारे के बाहर पार्किंग में अपनी कार में बैठा हुआ था. इसी दौरान मोटरबाइक से आए दो अज्ञात लोगों ने उसपर फायरिंग कर दी. निज्जर कार के अंदर ही बैठे-बैठे मर गया. कनाडा पुलिस ने इस घटना के बाद एक चीनी और एक पंजाबी युवक को पकड़ा है. लेकिन यही दोनों ही आरोपी हैं इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
कौन था हरदीप निज्जर
हरदीप निज्जर खालिस्तानी आतंकी था. वह भी खालिस्तानियों के अड्डे यानी कनाडा में रहता था. बताया गया है कि निज्जर SFJ यानी खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के हेड आतंकी मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी भी था. NIA ने हाल ही में 40 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी जिसमे निज्जर का भी नाम था. NIA ने उसके खिलाफ आतंकी साजिश रचने को लेकर चार्जशीट दायर की है। उसे भगोड़ा भी करार दिया गया था।