खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी! कहा-हरदीप सिंह निज्जर के कत्ल का बदला लेंगे

Gurpatwant Singh Pannu threatened to kill PM Modi: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद पन्नू अंडरग्राउंड हो गया;

Update: 2023-06-23 08:26 GMT

Gurpatwant Singh Pannu threatened to kill PM Modi: कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के कत्ल के बाद सिख फॉर जस्टिस आतंकी संगठन का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू अंडरग्राउंड हो गया. उसे लगता है कि निज्जर का कत्ल भारत सरकार ने करवाया है. अपना घर छोड़कर जान बचाने के लिए भटक रहे आतंकी पन्नू ने अंडरग्राउंड होने के बाद पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी है. 

वीडियो में आतंकी पन्नू कहता है- याद कर राजीव गांधी को और 1991 चुनावों का दौर। 2024 में खालिस्तान समर्थक सिखों ने तुम्हें ढूंढ लेना है। हम खुलेआम घूम रहे हैं, अगर तुम्हारी सरकार में दम है तो निकलो बाहर। आज भी हम वॉशिंगटन डीसी के बाहर खड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सुनो रेफरेंडम के साथ हम अलग पंजाब लेकर रहेंगे। 

अंडरग्राउंड पन्नू पीएम मोदी को मारने की धमकी दे रहा 

पन्नू के अंदर जान जाने का डर बैठ गया है उसे लगता है कि अन्य खालिस्तानी आतंकियों की तरह उसका भी खात्मा हो जाएगा। इसी लिए वह अंडरग्राउंड हो गया है. बीते तीन दिन से वह छिपकर बैठा हुआ है और ग्रीन स्क्रीन पर वीडियो बनाकर कहता है मैं खुले में घूम रहा हूं. उसने अपने वीडियो में वॉशिंगटन डीसी के बाहर खड़े होने का दावा किया जबकी वो एक कमरे में हरे पर्दे के आगे खड़ा था. 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कनाडा के सरी में गुरु नानक गुरुद्वारे की पार्किंग में आतंकी पन्नू के कनाडा में ऑपरेशन हेड हरदीप सिंह निज्जर की गोलियां मार हत्या कर दी गई थी। आतंकी पन्नू अपने साथी की मौत के बाद घबरा चुका है। पहले यूके में खांडा और अब निज्जर के बाद उसे डर है कि अगला नंबर उसका हो सकता है। 

Tags:    

Similar News