Karnataka BJP Leader Murder: कर्नाटक में बीजेपी नेता को कुल्हाड़ी से काट डाला!
Karnataka BJP Leader Murder: बाइक से दो हमलावर आए और कर्नाटक के बीजेपी नेता पर कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद फरार हो गए
Karnataka BJP Leader Murder: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की मंगलवार रात कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. प्रवीण नेट्टारू बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव थे. इस हत्या के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क में उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई ने मंगलवार को आश्वाशन दिया था कि आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी होगी, लेकिन अबतक ना तो हत्या की वजह पता चल पाई है और ना ही आरोपी पकड़े गए हैं.
कर्नाटक में बीजेपी नेता की हत्या का पूरा मामला
पुलिस के अनुसार दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे इलाके में प्रवीण नेट्टारू की पोल्ट्री की दुकान है. मंगलवार को जब वह अपनी शॉप बंद करके घर लौट रहे थे, इसी दरमियान दो हमलावर बाइक से उनके करीब आए और कुल्हाड़ी से प्रवीण पर हमला कर दिया। प्रवीण बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल ले जाते वक़्त की ब्लड लॉस के कारण उनकी मौत हो गई.
पहले भी बीजेपी नेता की हत्या हो चुकी
इससे पहले 23 जून के दिन बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या करने वाले बाइक से ही आए थे. मोहम्मद अनवर बीजेपी के महासचिव थे. बीजेपी की सांसद शोभा करंदलाजे ने इसके पीछे कट्टरपंथियों का हाथ बताया था.
बीजेपी नेताओं में आक्रोश
कर्नाटक में पहले मोहम्मद अनवर और ठीक एक महीने बाद प्रवीण नेट्टारू की हत्या से राज्य में बीजेपी कार्यकर्त्ता काफी आक्रोषित हैं. बता दें कि सीएम बोम्मई ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि हमारी पार्टी के कार्यकर्त्ता की हत्या अन्तंत निंदनीय है.