Jharkhand : महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप, 10 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jharkhand Gangrape : झारखंड राज्य में एक युवती से गैंगरेप की घटना सामने आने पर पुलिस ने की कार्रवाई.

Update: 2022-10-22 10:37 GMT

Gangrape In Jharkhand : दोस्त के साथ बात कर रही युवती पर 10 की संख्या में रहे लोगों ने न सिर्फ विवाद करते हुए उसके दोस्त को धमकाने लगे बल्कि युवती का आरोप है कि उनमें से कुछ लोग उसे पकड़ कर सुनसान स्थान में ले गए और उसके साथ गलत काम किया है। यह घटना झारखंड राज्य के चाईबासा (Chaibasa) से सामने आई है। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

पेशे से है साफ्टवेयर इंजीनियर

खबरों के तहर पीड़ित युवती पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) है और वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। वह आदिवासी क्षेत्र के गांव की रहने वाली है। युवती के साथ जिस तरह से गैंगरेप की घटना घटी है उसकी जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारी भी सक्रिय हो गए और संदेही युवकों को हिरासत में ले लिया है।

दोस्त के साथ कर रही थी बात

बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व युवती अपने दोस्त के साथ सड़क के किनारे टेकराहातु हवाई पट्टी के पास बात कर रही थी। इसी बीच 8-10 की संख्या में रहे युवक वहां आ धमके, पहले तो युवक-युवती को लेकर बात करने लगे और फिर कुछ युवक जहां युवती के दोस्त को धमका रहे थे, तो वहीं उनमें शामिल कुछ लोग युवती को सुनसान जगह में खींच ले गए, युवती का आरोप है कि उसे सुनसान स्थान पर ले गए। जहां उसके बार-बार विरोध करने के बाद भी सबने ने उसके साथ रेप किया।

Tags:    

Similar News