झांसी: बेटे ने अपने ही माता-पिता को पीट-पीटकर मार डाला, PUBG खेलने से टोकते थे

PUBG खेलने से मना करते थे माता-पिता बेटे ने दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी;

Update: 2023-08-05 09:22 GMT

झांसी में माता-पिता की हत्या: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक बेटे ने अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी. आरोपी को PUBG खेलने की लत लगी थी, माता-पिता उसे दिनभर मोबाइल में PUBG खेलने से मना करते थे. इसी बात को लेकर आरोपी अपने मां-बाप से नाराज रहता था. अंत में आकर उसने PUBG गेम के लिए माता-पिता को मारने का फैसला कर लिया और डंडे से पीट-पीटकर उन्हें मौत का घाट उतार दिया। अपने मां-बाप की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी नहाने गया, कपड़े बदले और आराम से बैठकर मोबाइल चलाने लगा 

आरोपी ने PUBG के चक्कर में नौकरी छोड़ दी थी. वो सिर्फ घर में खाना खाता था और दिनभर मोबाइल में गेम खेलता था. इसी बात से उसके घर वाले नाराज थे. माता-पिता कुछ काम-धाम करने के लिए कहते रहते रहते थे. लेकिन वो उनकी एक न सुनता था. पिछले 6 महीने से अपने मां-बाप के प्रति उसका बर्ताव भी नफरती हो गया था. वो आए दिन उनसे मारपीट करता था. 

PUBG के लिए मां-बाप को मार डाला 

आरोपी का नाम अंकित है, जिसे अपने किए का कोई अफ़सोस नहीं है. वो तीन बहनों में अकेला भाई है. वो बेरोजगार था और घर में बैठे-बैठे मुफ्त की रोटी तोड़ता था और सिर्फ PUBG खेलता था. मृतक  लक्ष्मी  प्रसाद (58) और उनकी पत्नी विमला (55) झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर के रहने वाले थे. लक्ष्मी प्रसाद सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थे. अंकित उनका एकलौता लड़का था. 

26 साल के अंकित ने कम्पाउंडर में डिप्लोमा किया था. वो घर है में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था. लेकिन पिछले 6 महीने से वो सिर्फ गेम खेल रहा था. 

अंकित की बहन नीलम ने बताया कि वो शनिवार को अपने पिता से बात करने के लिए उन्हें फोन कर रही थी. लेकिन वो फोन नहीं उठा रहे थे. अंकित भी फोन नहीं उठा रहा था. तो नीलम ने अपने पडोसी काशीराम को घर जाकर देखने के लिए कहा, काशीराम घर के अंदर गया तो खून से लथपथ लथपथ लक्ष्मी प्रसाद का शव जमीन पर पड़ा हुआ था, विमला की सांसे चल रही थीं लेकिन उन्होंने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया 

आरोपी अंकित ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, घर पहुंची पुलिस ने किसी तरह द्वारवाजा खुलवाया और अंकित को पकड़ लिया। आरोपी ने अपने मां-बाप की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया 

Tags:    

Similar News