जम्मू कश्मीर: राजौरी में 4 हिन्दुओं की हत्या का पूरा मामला, आज फिर ब्लास्ट हुआ और एक हिंदू बच्ची मर गई
Rajouri Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने टारगेट करके 4 हिंदुओ को मार डाला
Rajouri Murder Case: जम्मू कश्मीर के राजौरी में इस्लामिक आतंकियों ने नए साल के पहले दिन 4 हिन्दुओं को गोलियों से भून डाला। आतंकियों ने टारगेट करके हिन्दुओं पर हमला किया। मामला धनगरी इलाके का है जहां एक जनवरी की शाम 7 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी हुई. आतंकियों ने तीन हिन्दू घरों को निशाना बनया। जिसमे चार हिन्दुओं की मौत हो गई ज जबकि 6 घायल हुए जिनमे एक गंभीर है.
आतंकियों के इस हमले में 23 साल के दीपक कुमार, 45 वर्ष के सतीश कुमार, 56 साल के प्रीतम लाल सहित 32 साल के शिवपाल की मौत हुई है. हादसे में जिन लोगों की जान बच गई उन्होंने पुलिस को बताया कि आतंकी लोगों का आधार कार मांग कर यह देख रहे थे कि कौन हिंदू है और कौन मुस्लिम, जो हिंदू रहता वह उसे गोली मार देते।
अगले दिन फिर हमला हुआ
हिंदुओं का आधार कार्ड देखकर उनपर गोली चालाने का मामला 1 जनवरी का है, घटना के बाद जब सेना उन आतंकियों को खोज रही थी तभी अगले दिन 2 जनवरी को राजौरी के डांगरी में फिर से आतंकी हमला हुआ. यहां सुबह IED से ब्लास्ट किया गया. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हुए. यह धमाका उन तीन घरों में से एक में हुआ जहां पिछले दिन आतंकियों ने फायरिंग की थी. कहा जा रहा है कि फायरिंग के बाद आतंकियों ने उस घर में IED रख दिया था.
यह धमाका तब हुआ जब एक जनवरी को हुए हमले के खिलाफ हिंदू समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे थे. तभी धमाका हुआ और अफरा-तफरी मच गई. यानी बीते दो दिन में आतंकियों ने 5 हिन्दुओं का कत्ल कर दिया।
अब क्या होगा
फ़िलहाल पूरा इलाका सील कर दिया गया है, सेना के जवान उन आतंकियों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने एक जनवरी को घर में घुसकर हिंदुओ का कत्ल किया है और घर में ब्लास्ट किया। घाटी का माहौल तनावपूर्ण है. कहा जा रहा है कि गृहमंत्रालय ने बड़े एक्शन के निर्देश जारी किए जा सकते हैं.