Jaipur Acid Attack: जयपुर में एसिड अटैक! दो छात्रों पर तेजाब फेंक दिया, CCTV में घटना रिकॉर्ड हो गई

Jaipur Acid Attack: जयपुर में अज्ञात आरोपियों ने दो लड़कियों पर एसिड हमला किया;

Update: 2022-10-01 13:26 GMT

Jaipur Acid Attack: राजस्थान के जयपुर में अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने दो छात्राओं पर एसिड अटैक की घटना को अंजाम दिया। छात्राएं जब कोचिंग जा रहीं थीं तभी बाइक सवार युवक आया और उनपर एसिड से हमला कर दिया। आरोपी एक ही हैं लेकिन उसने दो अलग-अलग जगहों में दो छात्राओं पर एडिस फेंका और फरार हो गया. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जहां आरोपी बाइक से भागता दिखाई दे रहा है. 

जयपुर एसिड अटैक 

घटना शनिवार शाम की बताई गई है. बाइक सवार युवक ने दो किलोमीटर की दूरी में दो छात्राओं पर एडिस से हमला किया है. दोनों पीड़िता का कहना है कि वो हमलावर को नहीं पहचानती हैं. राहत देने वाली बात ये है कि इस घटना में दोनों स्टूडेंट्स तेजाब से ज़्यादा नहीं झुलसी हैं. अस्पताल में कुछ देर तक चले ट्रीटमेंट के बाद घर भेज दिया गया है. पुलिस CCTV रिकॉर्डिंग के सहारे आरोपी तक पहुँचने की कोशिश में जुटी है 

जयपुर में दो लड़कियों पर एसिड अटैक 

पुलिस ने बतया है कि आरोपी ने पहला हमला सावरिया रोड में 19 साल की लड़की पर किया, जो पैदल कोचिंग जा रही थी, बाइक सवार बदमाश पीछे से आया और उसपर एसिड फेंककर भाग गया. एसिड लड़की के बाएं कंधे पर गिरा, जिससे वो झुलस गई 

दूसरा हमला उसके दो किलोमीटर दूर जाकर 22 साल की लड़की पर किया, जिसके पीठ में एसिड गिरा और वह झुलस गई. दोनों लड़कियों पर एसिड से हमला करने के बाद वह गायब हो गया. दोनों लड़कियों का कहना है कि वो हमलावर को नहीं जानती हैं 

पुलिस तलाश में जुटी 

पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा रही है, CCTV की मदद से ये पता लगाया जा रहा है कि हमलावर किस तरफ भागा है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा 


Tags:    

Similar News